84,500 रुपए की जाली करंसी समेत 5 गिरफ्तार

Edited By Updated: 20 May, 2017 04:10 PM

5 arrested with old currency

पटियाला पुलिस ने एस.एस.पी. डा. एस. भूपति, एस.पी.डी. हरविंद्र सिंह विर्क और डी.एस.पी. पातड़ां दविंद्र अत्री की अगुवाई में 5

पटियाला(बलजिन्द्र, अडवानी) : पटियाला पुलिस ने एस.एस.पी. डा. एस. भूपति, एस.पी.डी. हरविंद्र सिंह विर्क और डी.एस.पी. पातड़ां दविंद्र अत्री की अगुवाई में 5 व्यक्तियों को 84,500 रुपए की जाली करंसी समेत गिरफ्तार किया है। इस संबंधी विस्तार सहित जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. पातड़ां अमनपाल विर्क ने बताया कि एस.आई. लखविंद्र सिंह पुलिस पार्टी समेत शहर में गश्त कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि अमन उर्फ जोनी निवासी सरदार बस्ती संगरूर, गुरलाल सिंह निवासी अताला थाना घग्गा और लखवीर सिंह निवासी थाना पातड़ां के साथ गैंग के अन्य मैंबर आज पातड़ां बाजार में जाली करंसी को असली करंसी के रूप में प्रयोग करके सामान खरीद रहे थे।
 
इनके बारे दुकानदारों को पता लगने पर वे काले रंग के बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पातड़ां पुलिस द्वारा जब इस मामले की डी.एस.पी. दविंद्र कुमार अत्री और इंस्पैक्टर अमनपाल विर्क की अगुवाई में जांच शुरू की गई तो एस.आई. लखविंद्र सिंह व पुलिस पार्टी ने उक्त व्यक्तियों को शेरे पंजाब ढाबा घग्गा में पल्सर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करके अमन उर्फ जोनी से 500 रुपए की जाली करंसी के 50 नोट कुल 25000 रुपए, गुरलाल सिंह से 500 रुपए की जाली करंसी के 20 नोट कुल 10 हजार रुपए, लखवीर सिंह से 500 रुपए की जाली करंसी के 10 नोट कुल 5 
हजार रुपए बरामद किए।

जब उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जांच शुरू की गई तो पता लगा कि इस गिरोह का सरगना जसवीर सिंह उर्फ जस्सी निवासी हरिपुर बस्ती भवानीगढ़ है। उसके खिलाफ पहले भी जाली करंसी का केस दर्ज है। पुलिस ने रेड करके उसको गिरफ्तार किया व उससे जाली करंसी तैयार करने वाले पिं्रटर समेत 500 रुपए की जाली करंसी के 49 नोट कुल 24,500 रुपए बरामद किए और उसके साथी जयदेव उर्फ जज्जी निवासी सरदार कालोनी संगरूर को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भी पहले जाली करंसी का केस दर्ज है।जयदेव उर्फ जज्जी से 500 रुपए की जाली करंसी के कुल 40 नोट 20 हजार रुपए, स्कूटी जुपिटर बिना नंबर बरामद की गई। उक्त व्यक्तियों द्वारा कम्प्यूटर सैंटर रणीके रोड धूरी से उक्त सामान बरामद किया गया।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!