पहला पनोरमा पंजाब अंतर्राष्ट्रीय फैस्टीवल 3 व 4 को : नवजोत सिद्धू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Mar, 2018 01:12 PM

punjab international festival

पंजाब के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने किला मुबारक में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रसिद्ध अदाकारा और अवार्ड विजेता फिल्ममेकर सारहा सिंह की ओर से 3-4 मार्च को पहला 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कला मंच ‘पनोरमा’ पंजाब की पहली...

पटियाला(स.ह./ बलजिन्द्र/जोसन): पंजाब के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने किला मुबारक में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रसिद्ध अदाकारा और अवार्ड विजेता फिल्ममेकर सारहा सिंह की ओर से 3-4 मार्च को पहला 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कला मंच ‘पनोरमा’ पंजाब की पहली इंटरनैशनल कंटैंपरेरी आर्ट्स फोरम द्वारा करवाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह करेंगे। 

इस दौरान पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री श्रीमती परनीत कौर, राजपुरा से विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज और नगर निगम के मेयर संजीव बिट्टू शर्मा भी मौजूद रहे। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि अपने आप में इस विलक्षण किस्म के 2 दिवसीय सांसारिक कला मंच दौरान 5 देशों के संग्रहालयों के प्रतिनिधियों सहित भारतीय कलात्मक हस्तियां और दर्जन भर देशों की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महत्वपूर्ण शख्सियतें हिस्सा लेंगी।
 

उन्होंने कहा कि किला मुबारक में पिछले 10 सालों दौरान जितने लोगों ने शिरकत की उससे भी 10 गुना ज्यादा पिछले 10 दिनों में लोगों ने यहां विरासती उत्सव में आकर इसे निहारा है, इसलिए अब पटियाला का यह ऐतिहासिक किला मुबारक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल करके पर्यटन का बड़ केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि वह स्वयं आई.टी.बी. बर्लिन में 7 से 10 मार्च तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फैस्टीवल में जाएंगे और टूर आप्रेटर्स के साथ संपर्क कर पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल को अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल कैलेंडर में दर्ज करवाएंगे। सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सरकार की ओर से पर्यटन को प्रफुल्लित करने के प्रयास तहत अमृतसर, कपूरथला और बङ्क्षठडा में भी विरासती महोत्सव करवाए जाएंगे। 


उन्हें उम्मीद है कि अगले 4 सालों में पंजाब का पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देगा। उन्होंने बताया कि बाबा आला सिंह की अखंड ज्योति इस किले को खंडहर नहीं होने देगी और इसे संभालने के लिए प्रसिद्ध विशेषज्ञों की सेवाओं ली जा रही हैं क्योंकि कैप्टन अमरेंद्र सिंह और श्रीमती परनीत कौर पंजाब की अमीर विरासत के संरक्षक बनकर उभरे हैं। गुरुओं-पीरों की धरती पंजाब अपने आप में एक ब्रांड है। इसी वजह से पर्यटन के माध्यम से रोजगार और आॢथकता को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब में महाराजा सॢकट में पटियाला, कपूरथला, जींद, संगरूर सहित आध्यात्मिक सॢकट में अमृतसर, चमकौर साहिब, आनंदपुर साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब को जोड़ा जाएगा। प्रसिद्ध अदाकारा और अवार्ड विजेता फिल्म मेकर सारहा सिंह ने बताया कि इस कला मंच दौरान प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा 1968-69 दौरान पटियाला रहे थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!