नए साल में शाही शहर को मिलेगा खास तोहफा, मिलेगी राहत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Dec, 2017 08:48 AM

patiyala town will get special gift in new year

सी.एम. सिटी के लोगों को नए साल में बिजली की समस्या के साथ जूझना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर के आदेशों पर पहली बार शहर में नया 66 के.वी. बिजली ग्रिड स्थापित किया जा रहा है जिससे बिजली की...

पटियाला (जोसन): सी.एम. सिटी के लोगों को नए साल में बिजली की समस्या के साथ जूझना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर के आदेशों पर पहली बार शहर में नया 66 के.वी. बिजली ग्रिड स्थापित किया जा रहा है जिससे बिजली की आंख-मिचोली खत्म हो जाएगी और गर्मियों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

पहले अबलोवाल ग्रिड पर था सारा बोझ
इससे पहले पूरा शहर पटियाला अबलोवाल में स्थित 220 के.वी. ग्रिड पर ही निर्भर करता है। यदि कहीं इस ग्रिड में फाल्ट पड़ जाए तो शहर तो क्या पूरा जिला ही प्रभावित हो जाता है। इस ग्रिड पर भार घटाने के लिए पंजाब बिजली निगम पिछले एक दशक से काम कर रहा था परन्तु शहर में ग्रिड लगाने के लिए इतनी बड़ी जगह न तो कोई थी और न ही कोई देने को तैयार था। 

ग्रिड लगाने के लिए प्रबंध कर लिए हैं : चीफ इंजीनियर ग्रेवाल 
इस संबंधी पटियाला साऊथ जोन के चीफ इंजीनियर बी.पी.एस. ग्रेवाल ने कहा कि 66 के.वी. ग्रिड लगाने के लिए बिजली निगम के चेयरमैन वेनू प्रसाद के आदेशों अनुसार सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस ग्रिड पर 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे और तकरीबन 4 से 6 माह में यह ग्रिड मुकम्मल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ग्रिड से 11 के.वी. के 8 के करीब फीडर निकाले जाएंगे जिससे शहर में ओवरलोङ्क्षडग की समस्या खत्म हो जाएगी। कम वोल्टेज की समस्या भी जड़ से खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंधी वह समूचे इंजीनियरों के साथ मीटिंग कर चुके हैं और बहुत जल्द इस ग्रिड का काम शुरू हो जाएगा।

थापर कालेज के साथ हुआ बिजली निगम का एग्रीमैंट
अब सी.एम. सिटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर के विशेष प्रयत्नों द्वारा बिजली निगम के चीफ मैनेजिंग डायरैक्टर कम चेयरमैन वेनू प्रसाद ने थापर यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट के साथ एक विशेष एग्रीमैंट कर लिया है। यह ग्रिड अब थापर यूनिवर्सिटी की जगह पर लगेगा। थापर यूनिवर्सिटी पंजाब बिजली निगम को इस आधुनिक ग्रिड के लिए तकरीबन 1 एकड़ जगह देगी और बहुत जल्द इस ग्रिड का काम शुरू हो जाएगा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!