पंचायती चुनावों में हुई धक्केशाही के विरोध में अकाली-भाजपा नेताओं व वर्करों ने दिया धरना

Edited By Vaneet,Updated: 05 Jan, 2019 11:46 AM

akali bjp workers protest against dhaksha shahi panchayat elections

अकाली-भाजपा नेताओं व वर्करों ने पंचायती चुनावों में हुई धक्केशाही के विरोध में मिनी सैक्रेटेरिएट के बाहर धरना दिया। धरने के बाद नायब तहसीलदार ...

राजपुरा(निर्दोष, चावला): अकाली-भाजपा नेताओं व वर्करों ने पंचायती चुनावों में हुई धक्केशाही के विरोध में मिनी सैक्रेटेरिएट के बाहर धरना दिया। धरने के बाद नायब तहसीलदार को मुख्य चुनाव आयोग के नाम मांग पत्र देकर इंसाफ की मांग की गई। 

धरनाकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री व जिला प्रधान अकाली दल सुरजीत सिंह रखड़ा, पंजाब भाजपा के पूर्व उपप्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल, एस.जी.पी.सी. मैंबर व जिला प्रधान किसान सैल अकाली दल सुरजीत सिंह गढ़ी, भाजपा जिला प्रधान नरिंदर नागपाल, पूर्व विधायक हरप्रीत कौर मुखमेलपुर व अन्य ने कहा कि राजपुरा ब्लॉक के गांवों फतेहपुर गढ़ी, जंडौली, सराय बंजारा, शामदू, झांसला, उगाना, मानकपुर, भोपाल, झांसला, कालो माजरा, जनसूआ, जनसूई, तसौली आदि में पंचायती चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी वाली सरकार के दबाव में आकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया है। जीते हुए उम्मीदवारों को हराया गया, बिना मतगणना किए उम्मीदवारों को जीता करार दिया गया, एजैंटों को पोङ्क्षलग बूथों से बाहर निकाला गया, बूथों पर कब्जे किए गए। ऐसा कर कांग्रेस पार्टी ने धक्केशाही करके लोकतंत्र का अपमान किया है। वक्ताओं ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनावों में लोग इस बात का बदला लेंगे। 

उक्त वक्ताओं ने मुख्य चुनाव आयोग के नाम तहसीलदार को मांग-पत्र देकर उक्त गांवों में दोबारा निष्पक्ष वीडियोग्राफी द्वारा चुनाव करवाने की मांग की। इस मौके पर शहरी प्रधान अकाली दल रणजीत सिंह राणा, हरदेव सिंह कंडेवाला, जसवीर सिंह जस्सी, अरङ्क्षबदर सिंह कंग, बलविंदर सिंह नेपरा, भूपिंदर सिंह गोलू, मङ्क्षहदर पप्पू, सुरजीत सिंह अबलोवाल, भूपिंदर कौर, बलविंदर कौर, भाग कौर, गुरदीप सिंह नीलपुर व अन्य मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!