Edited By Mohit,Updated: 12 Jun, 2020 04:30 PM
थाना राहों की पुलिस ने सतलुज दरिया से अवैध तौर पर रेत भरकर लाने वाली 2 ट्रैक्टर.............
राहों (प्रभाकर): थाना राहों की पुलिस ने सतलुज दरिया से अवैध तौर पर रेत भरकर लाने वाली 2 ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त कर मामला दर्ज किया है। जिला माइनिंग अधिकारी व एस.एच.ओ. बख्शीश सिंह ने संयुक्त तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुलिस पार्टी जनरल चैकिंग के दौरान सतलुज दरिया की ओर जा रही थी कि बस अड्डा भारटा खुर्द के समीप पहुंचने पर सामने की ओर से रेत से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रालियां आते दिखाई पड़ीं।
पुलिस द्वारा उक्त ट्रालियों को रोककर माइनिंग संबंधी पूछताछ करने पर रेत का भराव अवैध तौर पर करना पाया गया। इस पर उक्त ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त करके ड्राइवर गुरमेल सिंह पुत्र बलकार निवासी लादियां थाना बहराम व परमजीत सिंह पुत्र जोगा राम निवासी भद्दीमट्ठ के खिलाफ थाना राहों में माइनिंग एक्ट के तहत विभिन्न मामले दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।