Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Aug, 2022 11:57 AM

6 से 13 सितम्बर तक कुछ गाड़ियों को बीच रास्ते आंशिक रद्द कर वापस लौटाया जाएगा। इनमें अहमदाबाद-जम्मूतवी......
फिरोजपुर(मल्होत्रा): रेल विभाग द्वारा जम्मूतवी और पठानकोट रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थापित किए जा रहे सैटेलाइट फ्रेट टर्मिनल के कारण इस ट्रैक पर 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक रेल यातायात प्रभावित होगा। इसी के तहत कई रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी।
उत्तर रेलवे हैडकवार्टर द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस ब्लॉक के कारण पठानकोट-ऊधमपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 04615 रद्द रहेगी। इसके अलावा कटड़ा-ऋषिकेश के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 14610 को 6 से 13 सितम्बर तक, कटड़ा-दिल्ली के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 14034 को 7 से 13 सितम्बर तक, इंदौर-ऊधमपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 22941 को 7 सितम्बर को, कानपुर-जम्मू गाड़ी संख्या 12469 को 7 से 9 सितम्बर तक, कालका-कटड़ा गाड़ी संख्या 16503 को 6 एवं 9 सितम्बर को, कोटा-ऊधमपुर गाड़ी संख्या 20985 को 7 सितम्बर को, बरौनी-जम्मूतवी गाड़ी संख्या 12492 को 11 सितम्बर को, प्रयागराज-ऊधमपुर गाड़ी संख्या 04141 को 9 और 13 सितम्बर तक, कोटा-कटड़ा गाड़ी संख्या 19803 को 10 सितम्बर व 11 सितम्बर को, अम्बेडकर नगर-कटड़ा गाड़ी संख्या 12919 को 10 से 13 सितम्बर तक, ऋषिकेश-जम्मूतवी गाड़ी संख्या 14606 को 11 से 12 सितम्बर तक, जम्मूतवी-काठगोदाम गाड़ी संख्या 12208 को 11 व 12 सितम्बर को, गौरखपुर-जम्मूतवी गाड़ी संख्या 12587 को 12 व 13 सितम्बर को रद्द कर रखा जाएगा।
आंशिक तौर पर रद्द होने वाली गाड़ियां
6 से 13 सितम्बर तक कुछ गाड़ियों को बीच रास्ते आंशिक रद्द कर वापस लौटाया जाएगा। इनमें अहमदाबाद-जम्मूतवी, जोधपुर-जम्मूतवी, वाराणसी-जम्मूतवी गाड़ियों को पठानकोट स्टेशन से, पटना-जम्मूतवी, दुर्ग-ऊधमपुर को लुधियाना स्टेशन से, प्रयागराज-ऊधमपुर को अंबाला कैंट स्टेशन से, संभलपुर-जम्मूतवी, टाटा-जम्मूतवी को अमृतसर स्टेशन से, भाचभर-ऊधमपुर को जालंधर सिटी स्टेशन से, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा को फिरोजपुर कैंट स्टेशन के आगे रद्द कर वापिस लौटा दिया जाएगा।
देरी से चलने वाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या -कटड़ा 11 सितम्बर को कामाख्या स्टेशन से 3 घंटे मिनट देरी से चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनल्ज-कटड़ा 12 सितम्बर को 2 घंटे देरी से चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 12472 कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल्ज को 13 सितम्बर को कटड़ा से साढ़े 4 घंटे देरी से चलाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here