Edited By Sunita sarangal,Updated: 28 Mar, 2021 01:30 PM

रेल मंत्रालय के उत्तर रेलवे ने अप्रैल माह से कई विशेष स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर..........
जैतो(रघुनंदन पराशर): रेल मंत्रालय के उत्तर रेलवे ने अप्रैल माह से कई विशेष स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के अतिरिक्त दक्षिण राज्यों के अनेकों शहरों के हजारों यात्रियों को रोजाना सीधा फायदा होने लगेगा। रेलवे द्वारा 10 अप्रैल से शुरू की जाने वाली ट्रेनों में शताब्दी, दूरंतो सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। जो ट्रेनें चलाई जा रही हैं उनमें ट्रेन संख्या 02265-02266 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दूरंतो एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेन 11 अप्रैल से सप्ताह में 3 दिन चलेगी जो सराय रोहिल्ला से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार रात 10.20 बजे रवाना हुआ करेंगी जबकि वापसी में जम्मूतवी से हर बुधवार, शनिवार व सोमवार सायं 7.15 बजे सराय रोहिल्ला के लिए चलेगी। ट्रेन का ठहराव केवल लुधियाना में रखा गया है।
ट्रेन संख्या 02013-02014 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेन 10 अप्रैल नई दिल्ली से प्रतिदिन सायं 4.30 बजे रवाना होगी जबकि ट्रेन संख्या 02014 अमृतसर से 11 अप्रैल को सवेरे 4.55 बजे चलेगी। ट्रेन का ठहराव अंबाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर शहर व ब्यास रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा। ट्रेन संख्या 04053-04054 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पैशल एक्सप्रेस साप्ताहिक 15 अप्रैल से दोनों दिशाओं से चलेगी। नई दिल्ली से प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 07.20 चलेगी जबकि अमृतसर से ट्रेन उसी दिन सायं 04.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन का ठहराव अंबाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर शहर और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा।
ट्रेन संख्या 02046/02045 चंडीगढ़-नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेन 10 अप्रैल से दोनों दिशाओं से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चंडीगढ़ से दोपहर 12.15 बजे चलेगी और उसी दिन नई दिल्ली से शाम 07.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन का ठहराव अंबाला छावनी व करनाल स्टेशनों दोनों दिशाओं में रुकेगी। दिल्ली-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पैशल प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन संख्या 02445 नई दिल्ली से 31 मार्च को चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 02446 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा से 1 अप्रैल से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। ट्रेन का ठहराव पानीपत, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मूतवी, रामनगर और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। रेलवे ने उपरोक्त विशेष एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेनों के अलावा अन्य अनेक ट्रेनों को भी विभिन्न रूटों पर चलाने की अनुमति दी है।