पीएसईबी ने शुरू की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की तैयारी, फ़ीस शेड्यूल जारी

Edited By Vicky Sharma,Updated: 23 Nov, 2020 04:00 PM

pseb starts preparation for 10th and 12th annual exams fees schedule released

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2021 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं कक्षा के रेगुलर और

लुधियाना (विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2021 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं कक्षा के रेगुलर और ओपन स्कूल प्रणाली के अंतर्गत परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फ़ीस और परीक्षा फार्म जमा करवाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर परीक्षाएं जे.आर. महरोक द्वारा जारी सूचना अनुसार वार्षिक परीक्षाओं के लिए 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए 800 रुपए और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए 1200 रुपए प्रति परीक्षार्थी फ़ीस निर्धारित की गई है 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को प्रयोगी विषय के लिए 100 रुपए और अतिरिक्त विषयों के लिए 350 रुपए प्रति विषय फ़ीस भरनी होगी। इसी तरह 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को 150 रुपए प्रति प्रयोगी विषय और 350 रुपए प्रति अतिरिक्त विषय फ़ीस भरनी पड़ेगी।

कंट्रोलर (परीक्षाएं) के अनुसार दोनो कक्षाओं के लिए बिना लेट फ़ीस परीक्षा फार्म भरने और बैंकों में चालान जेनरेट करवाने की अंतिम तारीख़ 1 दिसंबर और बैंक में चालान के द्वारा परीक्षा फ़ीस जमा करवाने के लिए आखिरी तारीख़ 10 दिसंबर निर्धारित की गई है दोनों कक्षाओं के लिए प्रति परीक्षार्थी 500 रुपए लेट फ़ीस से परीक्षा फार्म भर कर बैंकों में चालान जेनरेट करवाने की अंतिम तारीख़ 15 दिसंबर और बैंक चालान के द्वारा परीक्षा फ़ीस जमा करवाने के लिए आखिरी तारीख़ 21 दिसंबर होगी। प्रति परीक्षार्थी 1000 रुपए लेट फ़ीस से परीक्षा फार्म भरने और बैंकों में चालान जेनरेट करवाने की अंतिम तारीख़ 31 दिसंबर निर्धारित की गई है और बैंक में चालान के द्वारा फ़ीस 7 जनवरी 2021 तक जमा करवानी होगी।

इस उपरांत 2000 रुपए प्रति परीक्षार्थी लेट फ़ीस के साथ 15 जनवरी 2021 तक परीक्षा फार्म भर कर बैंकों में चालान जेनरेट करवाए जा सकेंगे और 22 जनवरी 2021 तक बैंक चालान के द्वारा फ़ीस जमा करवाई जा सकेगी अंत में 2500 रुपए प्रति परीक्षार्थी लेट फ़ीस से 29 जनवरी 2021 तक परीक्षा फार्म भरकर बैंकों में चालान जेनरेट करने उपरांत 08 फरवरी 2021 तक चालान के द्वारा फ़ीस बैंकों में जमा करवाई जा सकती है। बैंकों के द्वारा चालान जेनरेट करवाने की आखिरी तारीख़ के उपरांत दोबारा चालान जेनरेट नहीं करवाया जा सकेगा।

इस के अलावा महरोक द्वारा बताया गया कि यदि परीक्षार्थियों के विवरणों में कोई संशोधन हो तो 31 जनवरी 2021 तक स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर संशोधन कर सकते हैं और 26 फरवरी 2021 तक 200 रुपए प्रति संशोधन से यह संशोधन किए जा सकेंगे। 31 जनवरी 2021 के उपरांत स्कूलों द्वारा अपनी लाग-इन आई.डी. और उपलब्ध कक्षा वाइज दिए आन -लाईन संशोधन पेर्फोर्मा में संशोधन दर्ज करने के उपरांत केवल मुख्य कार्यालय में ही जमा करवाए जा सकेंगे।

जे.आर. महरोक ने यह जानकारी भी दी कि परीक्षा फ़ीस केवल बैंक चालान के द्वारा ही जमा करवाई जा सकेगी क्योंकि ओपन स्कूल प्रणाली के अंतर्गत परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा फ़ीस दाखिला फ़ीस के साथ ही ले ली जाती है, इस लिए उन परीक्षार्थियों के लिए अलग तौर परीक्षा फ़ीस नहीं लगेगी और ओपन स्कूल प्रणाली के जो परीक्षार्थी अब दाखिला फार्म भरेंगे, उनके लिए परीक्षा फ़ीस का शेड्यूल उक्त अनुसार ही होगा। ओपन स्कूल प्रणाली के अंतर्गत भरे गए परीक्षा फार्म क्षेत्रीय कार्यालय या मुख्य कार्यालय में ही जमा करवाना अनिवार्य है।

 वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फार्म भरने और फ़ीस जमा करवाने के सम्बन्ध में संपूर्ण जानकारी स्कूलों की लाग-इन आई.डी. के साथ-साथ बोर्ड की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!