करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक की बैठक कल

Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2019 05:33 PM

india pakistan meeting to discuss kartarpur corridor on march 14

सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर साहिब गलियारे को खोलने को लेकर भारत एवं पाकिस्तान के प्रतिनिधि मंडलों के बीच 14 मार्च को  वाघा-अटारी सीमा पर बैठक होगी। भारत ने इस बैठक में शिरकत करने से पहले बुधवार को कॉरिडोर को...

नई दिल्लीः सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर साहिब गलियारे को खोलने को लेकर भारत एवं पाकिस्तान के प्रतिनिधि मंडलों के बीच 14 मार्च को  वाघा-अटारी सीमा पर बैठक होगी। भारत ने इस बैठक में शिरकत करने से पहले बुधवार को कॉरिडोर को निर्मित करने वाली टीम को डेरा बाबा नानक भेजा, जहां पर उसने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जानकारी ली। 

PunjabKesari

कल होने वाली बैठक में तकनीकी विषयों पर बातचीत होगी। भारतीय सीमा से 4 किलोमीटर दूर करतारपुर गुरुद्वारे तक बनने वाले गलियारे के मार्ग के तकनीकी विवरण एवं मानचित्र, सुरक्षा प्रबंध एवं यात्रा के इंतजामों पर दोनों देशों के बीच सहमति कायम करने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में भारत ने एक द्विपक्षीय करार का मसौदा तैयार किया है और उसे पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ सांझा किया जाएगा।  सूत्रों अनुसार भारत ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक टर्मिनल की डिजाइन एवं परियोजना रिपोर्ट तैयार की है। इसके लिए निविदा जल्द ही जारी की जाएगी। भारत ने ग्राउंड जीरो पर 50 एकड़ भूमि चिह्नित की है। पहले चरण में 15 एकड़ भूमि पर यात्री सुविधा टर्मिनल बनाया जाएगा और उसमें सामान्यत: प्रतिदिन पांच हजार यात्रियों तथा विशेष अवसरों पर करीब 15 हजार यात्रियों के जाने लायक ढांचागत सुविधाएं होंगी। करीब दो हजार यात्रियों के प्रतीक्षा के लिए स्थान होगा जबकि 54 इमिग्रेशन सैंटर होंगे। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होगी। पहले चरण का काम इस साल सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

PunjabKesari

दूसरे चरण में अस्पताल, रेस्टोरेंट आदि बनाया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि यह बैठक जनता के बीच संपर्क बढ़ाने के एकमात्र उद्देश्य के साथ हो रही है। जहां तक सुरक्षा की बात है तो हमारे लिए सुरक्षा सर्वोपरि है और उससे कतई समझौता नहीं किया जाएगा। यात्री टर्मिनल पर सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर एक पूर्ण रूप से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा जिससे कोई भी घुसपैठ या तस्करी संभव नहीं होगी।  करतारपुर गलियारे के शिलान्यास के वक्त खालिस्तानी तत्वों की मौजूदगी और भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा भारतीय सिख यात्रियों को ऐसे तत्वों द्वारा प्रभावित करने के प्रयासों के बारे में आशंका जताए जाने के बारे में पूछने पर सूत्रों ने कहा कि बैठक में भारतीय पक्ष पाकिस्तानी अधिकारियों से पख्ता आश्वासन चाहेगा कि कोई भी भारत विरोधी हरकत इस व्यवस्था में नहीं होगी।  
PunjabKesari
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सूत्रों ने बताया कि भारत चाहता है कि इस बैठक में सभी विषयों पर सहमति हो जाये ताकि गलियारे के निर्माण का काम तेजी से शुरू हो जाये लेकिन यह पाकिस्तान के रुख पर निर्भर करेगा।  बैठक कल सुबह भारतीय समयानुसार करीब साढ़े 10 बजे शुरू होगी। भारतीय पक्ष का नेतृत्व केन्द्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एस. सी. एल. दास करेंगे जिसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब सरकार, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी शामिल होंगे जबकि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया मामलों के महानिदेशक करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!