Edited By Kalash,Updated: 14 Oct, 2024 05:25 PM

थाना बधनीकलां के अंतर्गत पड़ते गांव बुटटर कलां के पास बाद दोपहर 2 हथियारबंद लुटेरे युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी देकर राजवीर कौर निवासी गांव तखानवधन का पर्स छीनकर ले जाने वाले दोनों लुटेरों को पुलिस ने काबू कर छीना गया सामान बरामद कर लिया है।
मोगा (आजाद): थाना बधनीकलां के अंतर्गत पड़ते गांव बुटटर कलां के पास बाद दोपहर 2 हथियारबंद लुटेरे युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी देकर राजवीर कौर निवासी गांव तखानवधन का पर्स छीनकर ले जाने वाले दोनों लुटेरों को पुलिस ने काबू कर छीना गया सामान बरामद कर लिया है।
इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार जगदेव सिंह ने बताया कि राजवीर कौर गांव बधनी खुर्द के हैल्थ सेंटर में काम करती है। जब वह अपनी स्कूटी पर अपनी ड्यूटी खत्म कर तखानवध को जा रही थी। जैसे ही वह पुल सुआ के नजदीक पहुंची, तो मोटरसाइकिल सवार लुटेरे युवकों द्वारा जिनके पास तेजधार हथियार थे। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर रोक लिया और उसका पर्स छीनकर अपने मोटरसाइकिल पर सवार हो गए। उसके पर्स में एक आईफोन के अलावा एक आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड तथा सरकारी डोंगल व 700 रुपए नकदी थे। जिस पर उसने शोर भी मचाया, लेकिन लुटेरे भाग निकले। उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों लुटेरे युवकों जतिन्द्र सिंह तथा सतवीर सिंह उर्फ गोलू निवासी गांव चूहड़चक्क को काबू करके उनसे छीना गया सामान बरामद किया। उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आज माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें जुडीशियल हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here