Edited By Urmila,Updated: 08 Oct, 2024 05:32 PM
नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने 40 ग्राम हेरोइन तथा स्मैक सहित 3 व्यक्तियों को काबू किया है।
मोगा (आजाद): नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने 40 ग्राम हेरोइन तथा स्मैक सहित 3 व्यक्तियों को काबू किया है। इस संबंध में थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पैक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि सहायक थानेदार पाल सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए बाबा मल्लन शाह रोड पर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर गुरप्रीत सिंह निवासी पत्ती मुहब्बत को काबू कर 20 ग्राम स्मैक बरामद की जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार कश्मीर सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए कोटकपूरा-निहाल सिंह वाला बाईपास पर जा रहे थे।
इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने प्रितपाल सिंह उर्फ अर्श निवासी बाघापुराना तथा आकाशदीप सिंह उर्फ लंडी निवासी गांव बुध सिंह वाला को काबू कर उससे 20 ग्राम हैरोइन बरामद की। दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here