Edited By Kalash,Updated: 08 Feb, 2025 05:18 PM
![fraud in the name of sending abroad](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_54_191465291fraud1-ll.jpg)
कनाडा भेजने के लिए अमनदीप सिंह को 14,03,500 रुपये दिए थे
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): थाना दाखा की पुलिस ने नोरंग सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी गांव फु्ल्लांवाल के बयानों के आधार पर अमनदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मंडी मुल्लांपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता नोरंग सिंह ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि उसने अपने बेटे गुरप्रीत सिंह को कनाडा भेजने के लिए अमनदीप सिंह को 14,03,500 रुपये दिए थे, लेकिन उसने न तो बेटे को विदेश भेजा और न ही उनके पैसे वापस किए। इस मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here