ऐतिहासिक शहर का सफाई पक्ष से हाल हुआ बेहाल,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Nov, 2017 10:36 AM

the historic city of sri muktsar sahib  s bad side of the clean side

एक बार तो स्वच्छ भारत मुहिम की शुरूआत समय जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने बहुत तेजी दिखाई। स्कूल वालों ने भी बहुत रैलियां निकाली, सैमीनार लगाए परन्तु अब ऐसे लग रहा है कि स्वच्छ भारत मुहिम धीरे-धीरे अलोप होती जा रही है।

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): एक बार तो स्वच्छ भारत मुहिम की शुरूआत समय जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने बहुत तेजी दिखाई। स्कूल वालों ने भी बहुत रैलियां निकाली, सैमीनार लगाए परन्तु अब ऐसे लग रहा है कि स्वच्छ भारत मुहिम धीरे-धीरे अलोप होती जा रही है।

इसकी मिसाल श्री गुरु गोङ्क्षबद सिंह जी की चरण स्पर्श चालीस मुक्तों की ऐतिहासिक धरती श्री मुक्तसर साहिब से मिलती है, जहां सफाई पक्ष का बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि उक्त शहर में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं और दूर-दूर तक बदबू फैली रहती है। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल है। इस संबंधी लोग अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं परन्तु मामला जस का तस ही है।

गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा 
गंदगी के ढेरों कारण जहां वातावरण प्रदूषित हो रहा है, वहीं लोगों को भयानक बीमारियां लगने का खतरा भी बना हुआ है जिस कारण लोग परेशान हैं क्योंकि गंदगी के इन ढेरों के नजदीक आबादी है और लोगों के घर हैं। पहले ही इस क्षेत्र के लोग कैंसर, काला पीलिया और अन्य खतरनाक बीमारियों से पीड़ित हैं। 

जिला प्रशासन दे ध्यान 
जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों और नगर कौंसिल के मुलाजिमों को इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि आसपास साफ और सुंदर होना चाहिए। ऐतिहासिक गुरुद्वारे होने के कारण यहां बहुत से लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं परन्तु यहां आकर उनका मन खराब होता है जबकि यह शहर सुंदर और शानदार होना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!