आक्रामक बन रहे हैं सड़कों पर घूमते आवारा पशु

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Nov, 2017 12:13 PM

becoming aggressive stray animals roaming on the streets

शहर की अधिकांश सड़कों पर दनदना रहे आवारा पशु पहले तो सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान ले रहे थे लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि आपस में भिड़ कर आक्रामक बन रहे ये पशु घरों व दुकानों में घुस कर इंसानी जिंदगियों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं।

होशियारपुर (जैन): शहर की अधिकांश सड़कों पर दनदना रहे आवारा पशु पहले तो सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान ले रहे थे लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि आपस में भिड़ कर आक्रामक बन रहे ये पशु घरों व दुकानों में घुस कर इंसानी जिंदगियों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। 

कोतवाली बाजार की नगीना गली में ऐसे ही एक सांड ने एम.पी. ट्रॉफीज एंड टैलीकॉम की दुकान में घुस कर इसके मालिक 32 वर्षीय सर्बजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना उस समय की है जब सर्बजीत दुकान का ग्लास डोर बंद कर रहा था तथा सड़क की तरफ उसकी पीठ थी। एकाएक इस विशालकाय सांड ने दुकान पर हमला कर पहले स्कूटर क्षतिग्रस्त किया तथा अपने सींगों के वार से सर्बजीत को गंभीर रूप से घायल करते हुए दुकान का ग्लास डोर भी तहस-नहस कर डाला।

इस दौरान सर्बजीत को सांड ने जमीन पर पटक दिया। इस घटना के साथ ही पूरे बाजार में सनसनी फैल गई। गंभीर हालत में उसे के.डी.एम. अस्पताल दाखिल करवाया गया है। यहां अभी तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सर्बजीत का इलाज कर रहे डा. अरविंद ने बताया कि उसकी पीठ के निचले हिस्से पर गहरे घाव आए हैं, जिस पर कई टांके लगाने पड़े।

नहीं सुलझ रही गंभीर समस्या
शहर के हर बाजार व गली में डेरे जमाए हुए इन आवारा पशुओं के प्रकोप से लोगों को फिलहाल निजात नहीं मिल रही। हालांकि नगर निगम द्वारा शहर में कैटल पॉन्ड का निर्माण किया जा रहा है तथा गांव फलाही में सरकार द्वारा विशाल कैटल पॉन्ड का निर्माण किया गया है। बावजूद इसके शहर मेें आवारा पशुओं की गंभीर समस्या बरकरार है। 

औपचारिकता निभा रहे हैं सामाजिक संगठन
हालांकि शहर में अनेक सामाजिक संगठन आवारा पशुओं को लेकर ङ्क्षचतित भी दिखते हैं तथा इन पशुओं को सड़कों से हटाने के दावे भी किए जा रहे हैं। लेकिन शहर के हालात बताते हैं कि ये वायदे व दावे कर मात्र औपचारिकता ही निभाई जा रही है। इन प्रयासों के सार्थक परिणाम तब देखने को मिलेंगे जब शहर को आवारा पशुओं से पूर्णतया निजात मिल पाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!