1131 नशीले टीकों समेत 3 गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jan, 2018 10:04 AM

3 arrested with drugs injuction

थाना सरहिंद पुलिस ने 3 व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर 1131 नशीले टीके बरामद किए हैं। एस.पी. जांच हरपाल सिंह, एस.पी.एच. रविन्द्र पाल सिंह सिधू तथा आई.पी.एस. रवजोत कौर ग्रेवाल ए.एस.पी. ने बताया कि थाना सरहिंद के प्रमुख एस.एच.ओ. प्रदीप...

फतेहगढ़ साहिब (जज्जी): थाना सरहिंद पुलिस ने 3 व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर 1131 नशीले टीके बरामद किए हैं। एस.पी. जांच हरपाल सिंह, एस.पी.एच. रविन्द्र पाल सिंह सिधू तथा आई.पी.एस. रवजोत कौर ग्रेवाल ए.एस.पी. ने बताया कि थाना सरहिंद के प्रमुख एस.एच.ओ. प्रदीप सिंह बाजवा को गश्त दौरान सूचना मिली कि परमिन्द्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी नई आबादी सरहिंद मंडी तथा जगदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र जगबीर सिंह निवासी प्रीत नगर बस्सी रोड सरहिंद नशीले टीके लेकर आ रहे हैं।

इस पर सहायक थानेदार प्रदीप सिंह ने भाखड़ा नहर नरवाणा ब्रांच गांव जलवेड़ा की हद पर नाकाबंदी करके उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 1100 नशीले टीके बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि उक्त दोषियों विरुद्ध थाना सरहिंद में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22-61-85 अधीन मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह थाना सरहिंद के सहायक थानेदार गुरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गांव माधोपुर नजदीक नवाब शेर मोहम्मद यादगारी गेट के पास शाम 7 बजे नाकाबंदी की हुई थी।

इसी दौरान अमन्द्रि सिंह पुत्र धमिन्द्र सिंह निवासी अनायतपुरा को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 31 नशीले टीके बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध थाना सरहिंद में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22-61-85 अधीन मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जगदीप सिंह उर्फ दीप के खिलाफ पहले भी थाना सरहिंद में 2017 में नशीले पदार्थों का मामला नंबर 72 दर्ज है तथा अब वह जमानत पर बाहर आया हुआ था। उक्त व्यक्तियों को मानयोग अदालत फतेहगढ़ साहिब में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!