हजारों संगत ने देखा ग्रैंड लाइट एंड साऊंड शो

Edited By swetha,Updated: 15 Nov, 2019 03:15 PM

thousands of sangat saw grand light and sound show

पंजाब सरकार की तरफ से करवाए जा रहे ग्रैंड लाइट एंड साऊंड शो को श्रद्धालुओं की तरफ से भारी प्रोत्साहन दिया गया।

सुल्तानपुर लोधी(धीर/तिलकराज): पंजाब सरकार की तरफ से करवाए जा रहे ग्रैंड लाइट एंड साऊंड शो को श्रद्धालुओं की तरफ से भारी प्रोत्साहन दिया गया। श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और फलसफे को अति आधुनिक तकनीक के साथ दृश्य करने वाले शो की एक झलक देखने के लिए पुडा ग्राऊंड में हजारों की तादाद में श्रद्धालु एकत्रित हुए।

यह शो श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव मौके पर पंजाब सरकार की ओर से करवाए जा रहे समारोह का एक हिस्सा था। शो दौरान श्री गुरु नानक देव जी के जीवन के साथ जुड़े प्रेरक प्रसंगों को रोशनी और आवाज के सुमेल के द्वारा पेश किया गया। इसी तरह कलाकारों की ओर से श्री गुरु नानक देव जी की विचारधारा के साथ संबंधित अपने प्रस्तुतिकरण को सत्कार से पेश किया गया।

इस मौके पर स्थानीय निकाय विभाग के डिप्टी डायरैक्टर बरजिन्दर सिंह और सचिव क्षेत्रीय परिवहन अथॉरिटी दरबारा सिंह ने बतौर मेहमान शिरकत की। उन्होंने लोगों को श्री गुरु नानक जी की तरफ से दिखाए मार्ग पर चलने का न्यौता दिया। इसके उपरांत प्रसिद्ध पंजाबी गायक पम्मा डूमेवाल ने श्री गुरु नानक देव जी को संगतीमयी श्रद्धांजलि भेंट की। डूमेवाल ने अपनी सुरीली आवाज के साथ श्रद्धालुओं को गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं के साथ जोड़ा। 15 नवम्बर को इस संगीतमयी लाइट और साऊंड शो का सुल्तानपुर लोधी की धरती पर अंतिम पड़ाव होगा, जिसमें गायक पम्मा डूमेवाल की लगातार दूसरे दिन पेशकारी होगी और जगत गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी को नमन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!