जत्थेबंदियों ने धरना देकर भाई बचित्तर सिंह का जलाया पुतला

Edited By bharti,Updated: 14 Sep, 2018 02:52 PM

jathedanti raising bhaktiar lion laminated effigy

विभिन्न जत्थेबंदियों, जिसमें वाल्मीकि मजहबी सिख मोर्चा पंजाब, दशमेश तरनादल, गुरु ज्ञान नाथ ...

कपूरथला (गुरविन्द्र कौर): विभिन्न जत्थेबंदियों, जिसमें वाल्मीकि मजहबी सिख मोर्चा पंजाब, दशमेश तरनादल, गुरु ज्ञान नाथ शांति संघ, सैंट्रल वाल्मीकि सभा, रावण सेना, टाइगर फोर्स आदि की ओर से गत दिनों एक निजी टी.वी. चैनल पर डेली लाइव कीर्तन में भाई बचित्तर सिंह की ओर से भगवान वाल्मीकि महाराज के खिलाफ गलत शब्दावली इस्तेमाल करने के खिलाफ जिला पुरानी कचहरी के बाहर धरना दिया गया व नारों की गूंज में भाई बचित्तर सिंह का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया गया। इसके बाद अलग-अलग जत्थेबंदियों के नेताओं ने अपनी मांगों संबंधी एक मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद तैयब को सौंपा। 

इस मौके वाल्मीकि मजहबी सिख मोर्चा के पंजाब प्रधान महिन्द्र सिंह हमीरा, दशमेश तरनादल के बाबा बला, चेयरमैन बलबीर सिंह चीमा, बाबा गुरमीत सिंह, गुरु ज्ञान नाथ शांति संघ के तरलोक विंडल, सैंट्रल वाल्मीकि के जगीर कालरू, चरणजीत हंस, रावण सेना के लंकेश, टाइगर फोर्स के अजय खोसला आदि ने कहा कि गत दिनों एक निजी चैनल पर लाइव कीर्तन के दौरान भाई बचित्तर सिंह की ओर से भगवान वाल्मीकि जी महाराज के खिलाफ जो गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया है, उससे करोड़ों वाल्मीकि मजहबी सिख समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भाई बचित्तर सिंह पर तुरंत मामला दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा न किया गया तो पूरे पंजाब में वाल्मीकि मजहबी सिख समाज संघर्ष करने के लिए मजबूर होगा। इस अवसर पर वाइस प्रधान बाबा जीवन सिंह, महासचिव बाबा इंद्रजीत सिंह, सचिव साहिब सिंह, सुरेंद्र लाडी, डा. सरवन सिंह रोमी, तरसेम ठट्टा, गुरदेव सिंह खैड़ा, जोगिन्द्र सिंह, डा. हरजिन्द्र मट्टू, तरसेम मट्टू शेखूपुर, सतनाम वडाला, गुरजंट सिंह जोगा सिंह वडाला, गुरदेव नूरपुर, शशिपाल वडाला, बाबा जैमल सिंह, शिंगारा सिंह, गुरपाल सिंह, प्यारा सिंह, लखबीर लखा, बिन्दर सिंह घारू, निम्मा जग्गा वाला, मनप्रीत सिंह, परमजीत सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!