होशियारपुर में नवनियुक्त SSP नवजोत सिंह माहल ने संभाला पदभार

Edited By Mohit,Updated: 01 Aug, 2020 06:14 PM

ssp navjot singh mahal

पंजाब पुलिस सर्विस अधिकारी नवजोत सिंह माहल ने सीनियर पुलिस कप्तान (एस.एस.पी) होशियारपुर.........

होशियारपुर (अमरेन्द्र मिश्रा): पंजाब पुलिस सर्विस अधिकारी नवजोत सिंह माहल ने सीनियर पुलिस कप्तान (एस.एस.पी) होशियारपुर के तौर पर आज पदभार संभालते हुए कहा कि नशे व रेत माफिया पर पूरी सख्ती से नकेल कसी जाएगी व जिले में अमन-कानून व्यवस्था को और भी असरदार ढंग से बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में समाज विरोधी गतिविधियों व तत्वों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। एस.एस.पी के तौर पर तीसरे स्थान पर सेवाएं देने वाले नवजोत सिंह माहल इससे पहले एस.एस.पी. जालंधर देहाती थे व उससे पहले एस.एस.पी. खन्ना भी रह चुके हैं।

पदभार संभालने के मौके पर जिला पुलिस प्रमुख ने लोगों से मुकम्मल सहयोग की मांग करते हुए कहा कि उनके सहयोग से जुर्म व आपराधिक तत्वों से बाखूूबी निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग व तालमेल से पुलिस व पब्लिक के आपसी संबंधी और मजबूत होंगे, जिससे गैरकानूनी गतिविधियां और भी असरदार ढंग से दबाई जा सकेंगी। अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए माहल ने बताया कि जन शिकायतों व समस्याओं का तुरंत हल यकीनी बनाने व पीडि़त पक्षों को बिना किसी देरी न्याय दिलाना भी उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी। पुलिस पब्लिक  संबंधों की मजबूती के साथ-साथ, कोविड-19 महांमारी में हर फ्रंट पर जी-जान से ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की भलाई की ओर भी विशेष ध्यान देना प्राथमिकता होगी ताकि उनका मनोबल और मजबूत हो सके। 

उन्होंने कहा कि पुलिस थानों की कारगुजारी की समीक्षा उनकी ओर से स्वंय की जाएगी ताकि लोगों की शिकायतों का निपटारा तेजी व सुचारु ढंग से अमल में लाया जाए। कोरोना महामारी के दौरान शिकायतें देने में लोगों की दिक्कतों के मद्देनजर, एस.एस.पी ने कहा कि इस संबंधी जिला पुलिस की ओर से कोविड की बंदिशों के दौरान तकनीक का भी लाभ लिया जाएगा, ताकि लोगों को शिकायतें देने में और आसानी हो सके। अमन-कानून व्यवस्था संबंधी एस.एस.पी. ने कहा कि जुर्म की रोकथाम के साथ-साथ अमन-कानून हर तरह से बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस की गश्त को और बढ़ाया जाएगा व ग्रामीण व कंडी क्षेत्रों में पुलिस और भी मुस्तैदी से अपराध को रोकेगी। 

समाज विरोधी तत्वों को चेतावनी देते हुए माहल ने कहा कि गैर कानूनी गतिविधियों को सख्ती से रोकने के साथ-साथ ऐसे तत्वों के विरुद्ध हर संभव कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वर्णनी है कि राष्ट्रपति पुलिस मैडल प्राप्त श्री नवजोत सिंह माहल अपनी शानदार व अनुकरणीय सेवाओं के लिए मुख्य मंत्री मैडल, डी.जी.पी. कमैंडेशन डिस्को के साथ भी सम्मानित किए जा चुके हैं। एस.एस.पी कार्यालय में पहुंचने पर माहल का एस.पी(मुख्यालय) परमिंदर सिंह हीर व अन्य पुलिस अधिकारियों की ओर से स्वागत किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!