संत निरंकारी मंडल कार्यकारिणी की टीम पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची अमृतसर

Edited By Vaneet,Updated: 19 Nov, 2018 10:46 PM

sant nirankari mandal executive team visits amritsar meet families victims

अमृतसर के निकट संत निरंकारी भवन राजासांसी में गत रविवार को सत्संग दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में को लेकर संत निरंकारी मिशन..

दसूहा/नई दिल्ली(झावर): अमृतसर के निकट संत निरंकारी भवन राजासांसी में गत रविवार को सत्संग दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में को लेकर संत निरंकारी मिशन के मीडिया इंचार्ज कृपा सागर ने कहा कि संत निरंकारी मिशन प्रीत प्यार, शांति तथा सहनशीलता का मिशन है।

इस घटना में जिन भाई-बहनों के परिवारों को क्षति पहुंची है संत निरंकारी मंडल उन सभी की हरसंभव सहायता करने का आश्वासन देता है। संत निरंकारी मंडल कार्यकत्र्ताओं की टीम इन पीड़ित परिवारों से मिलने अमृतसर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा गया है कि हम निरंकार प्रभु परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी दुखद घटना कहीं और न हो और किसी को क्षति न पहुंचे। आज जरूरत है कि हम सभी सतगुरु माता सुदीक्षा जी के दर्शाए मार्ग पर चलने का प्रयास करें।

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!