दीपावली और धनतेरस का लोगों में उत्साह, बाजारों में चहल-पहल

Edited By Kalash,Updated: 29 Oct, 2024 05:39 PM

market decorated due to diwali and dhanteras

कस्बे के बाजारों में दीपावली, धनतेरस और अन्य त्योहारों को लेकर बाजारों में दिन भर भीड़ उमड़ी रही।

हरियाना (आनंद): कस्बे के बाजारों में दीपावली, धनतेरस और अन्य त्योहारों को लेकर बाजारों में दिन भर भीड़ उमड़ी रही। बाजारों में सजावट के समान, पटाखों, मिट्टी के रंग-बिरंगे दियों, श्री विश्वकर्मा जी तथा श्री लक्ष्मी देवी के सचित्रों, फल तथा अन्य समान की खरीद के लिए लोगों की भारी चहल-पहल है।

दीपावली, भैया दूज और श्री विश्वकर्मा दिवस जैसे त्यौहार मनाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह और खुशी का आलम पाया जा रहा है। सजावटी और रंगीन मिट्टी के दीयों, मोमबत्तियों, रंगीन, टिमटिमाते दीयों व बिजली की टिमटिमाती लड़ियों, फूलों की सजावटी-बनावटी लड़ियों को खरीदने के लिए बाजारों में लोगों में उत्साह है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!