दशहरा मेलों की सुरक्षा करेंगे 799 अधिकारी व कर्मचारी : एस.एस.पी.

Edited By swetha,Updated: 18 Oct, 2018 09:55 AM

dussehra fairs will protect 799 officers and employees ssp

होशियारपुर नगर में 2 स्थानों पर लगे दशहरा मेलों की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने बताया कि श्री राम लीला कमेटी की तरफ से रामलीला मैदान में आयोजित मेले में एस.पी. मुख्यालय बलबीर सिंह भट्टी की सुपरविजन में...

होशियारपुर(अश्विनी): होशियारपुर नगर में 2 स्थानों पर लगे दशहरा मेलों की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने बताया कि श्री राम लीला कमेटी की तरफ से रामलीला मैदान में आयोजित मेले में एस.पी. मुख्यालय बलबीर सिंह भट्टी की सुपरविजन में डी.एस.पी. सिटी अनिल कुमार व डी.एस.पी. इन्वैस्टीगेशन राकेश कुमार सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी होंगे। यहां 9 इंस्पैक्टर एस.एच.ओ., 85 एन.जी.ओ. व 455 अन्य पुलिस कर्मी ड्यूटी देंगे।

शिमला पहाड़ी चौक, बहादुरपुर चौक, टी. प्वाइंट, बत्तरा पैलेस, काजवे रोड, टी. प्वाइंट केशो मंदिर, शनि मंदिर, टी. प्वाइंट केशो मंदिर शहर की तरफ, टी. प्वाइंट कमेटी घर निकट पानी वाली टैंकी, दशहरा ग्राऊंड की पिछली तरफ सुखियाबाद बांध चो के किनारे, ट्रक यूनियन के निकट व टी. प्वाइंट भरवाईं रोड पर नाके लगाए जाएंगे। इसके अलावा शहर के संवेदनशील 11 अन्य स्थानों पर भी नाके लगाए जाएंगे। 

श्री राम लीला दशहरा वैल्फेयर कमेटी की तरफ से भंगी पुल चो में लगे मेले में सुरक्षा प्रबंधों की सुपरविजन एस.पी. डिटैक्टिव हरप्रीत सिंह मंडेर करेंगे। डी.एस.पी. मुख्यालय स्वर्णजीत सिंह सुरक्षा प्रभारी होंगे। यहां 5 इंस्पैक्टर एस.एच.ओ., 35 एन.जी.ओज, 285 अन्य कर्मचारी कुल 247 अधिकारी व कर्मी ड्यूटी पर तैनात होंगे। दोनों मेलों में संचार कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों मेला स्थलों पर सुरक्षा प्रबंधों की रिहर्सल 18 अक्तूबर को बाद दोपहर 4.30 बजे की जाएगी। 

रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों के निकट लगाए जाएंगे बैरीकेड्स
एस.एस.पी. ने बताया कि मेलों में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों के निकट बैरीकेड्स लगवाए जाएंगे। खिलौनों व खाद्य वस्तुओं की रेहडिय़ों व दुकानों को मेला स्थल से दूर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गैस गुब्बारों के सिलैंडरों को भीड़ से दूर रखने के आदेश दिए गए हैं। मेला कमेटियों के प्रबंधकों से तालमेल करके रावण की सेना शामिल लोगों की तस्दीक की जाएगी। दशहरा मेलों के आसपास झुग्गी-झोंपडिय़ों की पूरी चैकिंग भी करवाई जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!