अध्यापकों ने जलाया रावण रूपी मुख्यमंत्री का पुतला

Edited By bharti,Updated: 19 Oct, 2018 12:16 PM

chief minister s effigy of ravana burnt by teachers

संयुक्त अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जिला गुरदासपुर के नेता कुलदीप सिंह पूरेवाल, सोम सिंह, सुरिन्द्र...

गुरदासपुर (विनोद/ हरमनप्रीत): संयुक्त अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जिला गुरदासपुर के नेता कुलदीप सिंह पूरेवाल, सोम सिंह, सुरिन्द्र सिंह कैरों, हरजिन्द्र सिंह वडाला बांगर, सुभाष चंद्र, सुखराज सिंह काहलों, गुरजिन्द्र सिंह, गुरजीत सिंह आदि के नेतृत्व में रावण रूपी मुख्यमंत्री पंजाब, शिक्षा मंत्री पंजाब, शिक्षा सचिव शिक्षा विभाग पंजाब तथा वित्त मंत्री पंजाब के पुतलों के रूप में दशहरा जलाकर रोष प्रदर्शन किया। 

नेताओं ने बताया कि मरण-व्रत पर बैठे 17 अध्यापकों को 11 दिन गुजरने के बावजूद भी संयुक्त अध्यापक मोर्चा की मांगों को पूरा करने की जगह मुख्यमंत्री पंजाब, शिक्षा मंत्री पंजाब तथा शिक्षा सचिव शिक्षा विभाग पंजाब अध्यापकों के विरुद्ध गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि 65 प्रतिशत से 75 प्रतिशत वेतन कटौती करने वाला काला व लोक विरोधी निर्णय मात्र पंजाब की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने लिया है जिसका लोगों, अध्यापकों, किसानों व मजदूरों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। अध्यापकों ने मांग की कि वेतन कटौती का निर्णय वापिस लेकर एस.एस.ए., आर.एम.एस.ए., 5178, आदर्श व माडल स्कूलों के 8886 अध्यापकों को पूरे वेतन व भत्तों सहित शिक्षा विभाग में बिना शर्त रैगुलर किया जाए, शिक्षा प्रोवाइडरों, एस.टी.आर.- वी.जी.एस., ई.आई.आर.टी. व अन्य कच्चे कर्मचारियों को भी रैगुलर किया जाए, नई पैंशन स्कीम रद करके पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की जाए, 22 माह का बकाया व डी.ए. की 4 किस्तें जारी की जाएं। इस अवसर पर दिलदार भंडाल, प्रिं अमरजीत मनी, अनिल कुमार, गुरदियाल चंद, अमनीश कुमार, सतनाम सिंह, खुशवंत सिंह, रछपाल सिंह, सुमन कुमारी आदि भी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!