गेहूं की कटाई के समय मौसम की मार से किसान गहरी चिंता में डूबे

Edited By Mohit,Updated: 07 Apr, 2020 05:03 PM

farmers in deep worry due to weather hit at harvesting of wheat

जैसे-जैसे गेहूं की कटाई का समय नजदीक आ रहा है व दूसरी ओर बारिश के कारण.............

जलालाबाद (सेतिया): जैसे-जैसे गेहूं की कटाई का समय नजदीक आ रहा है व दूसरी ओर बारिश के कारण किसान मौसम को लेकर गहरी चिंता में डूबे हुए हैं। मंगलवार को सुबह समय शुरू हुई तेज हवाओं व बारिश के कारण किसानों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार वैसाख माह के चढ़ने से किसान खेतों में गेहूं की कटाई को हाथ लगाना शुरू कर लेता है, परंतु इस बार हालात काफी खराब है, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण गत कुछ दिनों से लोग घरों में है व किसान भी खुल कर खेतों में कार्य नहीं कर सकते। ऐसे हालातों में बारिश के कारण किसानों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो गई जिसका झाड़ पर असर पड़ना भी जरूरी है। 

विभिन्न गांवों में किसान नरेन्द्र सिंह, बेअंत सिंह, मुख्तयार सिंह, गुरविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, फूम्मण सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण इस बार गेहूं की कटाई क्रमवार होगी व हो सकता है कि किसानों को फसल अपने घरों में भंडारन करनी पड़े, परंतु दूसरी ओर बारिश के कारण गेहूं की कटाई भी मुश्किल होगी व तेज हवाओं के कारण पौधे कमजोर होकर धरती पर गिर रहे है। जिसका सीधा असर गेहूूं के उत्पादन पर पड़ना जरूरी है। उन्होंने बताया कि ऐसे संकट के समय में वह सिर्फ यही अरदास करते है कि कौसम साफ हो व वह बेफिकर होकर गेहूं की कटाई कर सकें। उधर आढ़तिएं भी खराब मौसम के कारण काफी परेशान है, क्योंकि ज्यादातार जमींदारों ने एडवांस में पैसे लिए हुए है व अगर गेहूं का झाड़ सहीं नहीं निकलता तो आढ़तियां को रिकव्री लटक सकती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!