Edited By Vatika,Updated: 30 Jun, 2023 12:21 PM
उन्होंने मांग की कि महंगाई को काबू करके लोगों को राहत प्रदान की जाए।
बठिंडा: लगातार बढ़ रही महंगाई व कुछ ही दिनों में बढ़े टमाटर के दाम से परेशान संघर्ष कमेटी के प्रधान विजय कुमार पूर्व पार्षद ने टमाटर का सेहरा बांधकर और हार पहनाकर अनोखा रोष प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में पिस्तौल भी पकड़कर रखें ताकि महंगे टमाटरों की सुरक्षा की जा सके। विजय कुमार ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है जिससे आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से ही अन्य वस्तुओं की महंगाई बढ़ रही है लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से महंगाई को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने मांग की कि महंगाई को काबू करके लोगों को राहत प्रदान की जाए।