सी.के.डी. का 149 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास

Edited By swetha,Updated: 25 Jun, 2018 09:36 AM

ckd budget

लंबे समय से विवादों में घिरे चीफ खालसा दीवान चैरिटेबल सोसायटी का बजट आज विपक्ष के साथ समझौते के उपरांत शांतिपूर्ण ढंग से पास हो गया। इसमें केवल रेवेन्यु बजट को अनुमति दी गई जबकि कैपिटल बजट की 50 करोड़ की राशि का निर्णय 7 सदस्यीय बजट कमेटी ने जांच के...

अमृतसर(ममता): लंबे समय से विवादों में घिरे चीफ खालसा दीवान चैरिटेबल सोसायटी का बजट आज विपक्ष के साथ समझौते के उपरांत शांतिपूर्ण ढंग से पास हो गया। इसमें केवल रेवेन्यु बजट को अनुमति दी गई जबकि कैपिटल बजट की 50 करोड़ की राशि का निर्णय 7 सदस्यीय बजट कमेटी ने जांच के लिए आरक्षित रखते हुए 31 जुलाई तक इसे रिलीज करने का निर्णय लिया। बजट में जरूरतमंद विद्यार्थियों व धर्म प्रचार के लिए विशेष राशि रखी गई है।

इस मौके पर प्रधान संतोख सिंह ने बजट कमेटी के बजट को संशोधित करने के लिए किए गए विशेष प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अपील की कि सभी सदस्यों को आपसी मतभेद भूलकर एकजुट होकर दीवान की उन्नति के लिए काम करना चाहिए। मीटिंग में प्रधान डा. संतोख सिंह, उपाध्यक्ष धन्नराज सिंह और सरबजीत सिंह, स्थानीय प्रधान निर्मल सिंह, ऑनरेरी सचिव नरिन्द्र सिंह खुराना और सुरिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

अयोग्य सदस्यों संबंधी निर्णय लेने के लिए कमेटी का गठन
मीटिंग में प्रधान संतोख सिंह की ओर से सी.के.डी. के अधीन पड़ते शैक्षणिक संस्थानों में योग्य नियुक्तियों केलिए एक निष्पक्ष कमेटी के गठन का ऐलान किया गया। सचिव चीफ खालसा दीवान सुरिन्द्र सिंह को पटना साहिब कमेटी में चीफ खालसा दीवान के प्रतिनिधित्व के लिए भी चुना गया। सी.के.डी. के 161 अयोग्य सदस्यों की शमूलियत संबंधी निर्णय लेने के लिए भी कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। सी.के.डी. की मैंबरशिप से अयोग्य करार दिए जाने वाले सदस्यों के विचार और निर्णय के लिए पहुंची रिक्वीजीशन संबंधी कार्रवाई एक प्रस्ताव के साथ स्थगित कर दी गई। 


बजट में ग्रामीण स्कूलों के विकास के लिए 3 करोड़ 50 लाख 
इस मौके पर नरिन्द्र सिंह खुराना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृत किए गए रैवेन्यू खर्चों के अधीन बजट 2018-19 में सी.के.डी. एजुकेशन व्यवस्था को अपग्रेड करने, नि:शुल्क किताबें और जरूरतमंद विद्याॢथयों को आॢथक सहायता देने के लिए पिछले साल की अपेक्षा और ज्यादा राशि रखी गई है। बजट में 1 करोड़ धर्म प्रचार के लिए, 5 करोड़ गरीब और जरूरतमंद बच्चों की फीसों के लिए, 3 करोड़ 50 लाख ग्रामीण स्कूलों के विकास के लिए, 3 करोड़ 80 लाख रुपए आदर्श स्कूलों, 40 लाख यू.के.जी. तक के बच्चों को नि:शुल्क स्कूली किताबें उपलब्ध करवाने के लिए रखे गए हैं। इसके साथ ही कैपिटल खर्चों के अधीन मुख्य रूप में 2.93 करोड़ पहली से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क किताबें देने के लिए और 10 करोड़़ रुपए सी.के.डी. के टाटा ग्रुप के साथ जल्दी ही शुरू होने वाले नए कैंसर केयर अस्पताल की जमीन खरीदने के लिए, 2.50 करोड़ शुभम एन्क्लेव, अमृतसर के नए स्कूल की इमारत के निर्माण की संपूर्णता के लिए रखे गए हैं। 

99 करोड़ के रैवेन्यू बजट को दी मंजूरी 
चीफ खालसा दीवान चैरिटेबल सोसायटी की ओर से 2018-19 का 149 करोड़ का बजट सर्वसम्मति के साथ के पास किया गया जिसमें से 99 करोड़ के रैवेन्यू बजट को मंजूरी दी गई। सी.के.डी. के गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब में सी.के.डी. के अंर्तगत आते सभी स्कूलों और संस्थानों का 2018-19 का बजट पेश करने और मंजूरी देने संबंधी पहले कार्यकारी कमेटी और इसके उपरांत जनरल बॉडी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें बजट पास किया गया है। मीटिंगों की अध्यक्षता सी.के.डी. के प्रधान डा. संतोख सिंह ने की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!