मार्कफैड एजैंसी को नहीं करने दी जाएगी गेहूं की खरीद

Edited By Updated: 28 Mar, 2017 01:29 PM

will not allow the purchase of wheat to  markfed agency

रबी के सीजन की गेहूं की खरीद से पहले आढ़त एसोसिएशन की मीटिंग प्रधान तरसेम चंद सिंगला की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से एसोसिएशन ने

समाना: रबी के सीजन की गेहूं की खरीद से पहले आढ़त एसोसिएशन की मीटिंग प्रधान तरसेम चंद सिंगला की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से एसोसिएशन ने फैसला लिया कि जब तक मार्कफैड एजैंसी आढ़तियों का बकाया बारदाना नहीं देती तब तक समाना आढ़तिया की तरफ से मार्कफैड खरीद एजैंसी को अनाज मंडी से खरीद नहीं करने दी जाएगी और अपना बारदाना मार्कफैड से वापस लेने के लिए यदि अदालत का सहारा लेना पड़ा तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान तरसेम चंद सिंगला ने बताया कि साल 2014-15 और 2015-16 का तकरीबन 330 गट्टे बारदाने के मार्कफैड खरीद एजैंसी के पास से लेने हैं। 

इसको लेने के लिए आढ़त एसोसिएशन जिले के डिप्टी कमिश्नर और महकमे के डी.एम. और एम.डी. से कई बार मिल चुकी है परन्तु करीब 40 लाख रुपए का बारदाना उनको नहीं दिया जा रहा है, उलटा मार्कफैड खरीद एजैंसी ने यह मामला अपने ही विभाग के विजीलैंस विभाग को सौंप दिया था और विजीलैंस विभाग की तरफ से भी समाना के आढ़तियों को उनका बनता बारदाना देने के लिए कहा गया है परन्तु विजीलैंस विभाग के आदेशों के बावजूद भी समाना के आढ़तिया को उनका बकाया बारदाना नहीं दिया जा रहा है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!