218 किलो चूरा पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Aug, 2017 08:55 PM

two smugglers arrested with 218 kg of pistachio

जालन्धर में पुलिस ने 218 किलो ....

जालंधर: जालन्धर में पुलिस ने 218 किलो चूरा पोस्त सहित दो तस्करों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मकसूदां पुलिस थाना के निरीक्षक जसविंदर सिंह ने एक नाकाबंदी दौरान पतड़कला बस स्टैंड़ से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास दस किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। 


उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पतकड़कला निवासी जसपाल सिंह के तौर हुई है। जसपाल सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह चूरा पोस्त मैणमा निवासी हरदीप सिंह से लाकर बेचता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया तथा उसके घर से पुलिस को दो क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने उसके पास 40 हजार रूपए और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। भुल्लर ने बताया कि हरदीप सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह चूरा पोस्त जम्मू निवासी हरशद से लाता था। उन्होंने बताया कि पुलिस हरशद का पता लगाने की कोशिश कर रही है तथा जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


पुलिस ने नशे विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम में अब तक 791 मामले दर्ज किए हैं तथा 754 पुरूष तथा 91 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 28 किलोग्राम अफीम, 1543 किलो छह सौ ग्राम डोडा चूरा पोस्त, तीन किलो 494 ग्राम हेरोइन, 43 किलो 645 ग्राम नशीला पदार्थ, आठ किलो गांजा, 70 ग्राम चरस, 1898 टीके, 74908 नशीली गोलियां, 521572 कैप्सूल और नौ सीरिंज बरामद किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!