82 साल की उम्र में बड़े-बड़े Bodybuilder's को मात देता है यह शख्स

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Sep, 2017 02:27 PM

retired bodybuilder

उम्र 82 वर्ष, ताकत व जोश गजब का, शारीरिक ढांचा स्टील की तरह मजबूत, हम बात कर रहे हैं बॉडी बिल्डर व सेवामुक्त बैंक मैनेजर अमीर चंद टंडन की।

लुधियाना (सलूजा): उम्र 82 वर्ष, ताकत व जोश गजब का, शारीरिक ढांचा स्टील की तरह मजबूत, हम बात कर रहे हैं बॉडी बिल्डर व सेवामुक्त बैंक मैनेजर अमीर चंद टंडन की। जो कि लुधियाना के माया नगर इलाके में अपने एक खुशहाल परिवार के साथ रहते हैं। आज जब हम उनके साथ मुलाकात करने के लिए गए तो वह अपने जिम में कसरत करते व मुस्कराते हुए मिले। 

रोटी व दूध ही दिन भर की खुराक, कई मुकाम किए हासिल
 देशभर में अपनी ताकत का जलवा दिखा कर एक विशेष मुकाम प्राप्त कर चुके इस बॉडी बिल्डर ने बताया कि उनकी दिन की खुराक रोटी व दूध ही है। कभी कभी बादाम भी लेता हूं। न तो नॉन-वैज व न ही घी व मक्खन आदि का सेवन करता हंू। उन्होंने बताया कि वह पंजाब बॉडी बिल्डर एसो., पंजाब पावर लिङ्क्षफ्टग एसो, पंजाब आर्म रैसङ्क्षलग एसो. के प्रधान और स्पोर्ट्स कौंसिल जालंधर के इंचार्ज पद पर रह चुके हैं। पावरकॉम के भी स्पोट्स एडवाइजर रहे।

जब आमिर खान ने कहा अमेजिंग
टंडन ने बताया कि उनके लिए वह समय बहुत ही खूबसूरत समय रहा, जब फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार आमिर खान के साथ उनकी मुलाकात पिछले समय के दौरान लुधियाना में ही हुई। जब उन्होंने मेरे डोलों व बॉडी को देखा तो उन्होंने उनको 3 बार यह कह कर सम्मान दिया कि अमेजिंग। 

12 वर्ष की उम्र में जूनियर चैम्पियनशिप बने
 पाकिस्तान के लाहौर शहर में 23 मार्च 1935 को जन्मे अमीर चंद टंडन ने बताया कि वह जब 12 वर्ष के थे तो लाहौर में ही उन्होंने कुश्ती की जूनियर चैम्पियनशिप जीती थी। हिंद-पाकिस्तान देश विभाजन से पहले लाहौर में उनके पिता राजा राम जी बजाजी का काम करने के साथ ही रैसलिंग भी करते थे। रैसङ्क्षलग में उनके पिता जी का एक विशेष मुकाम था। वहीं उनके मार्गदर्शक बने। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान नंबर कम आने के बावजूद 1952 में स्थानीय एस.सी.डी. कॉलेज के प्रिंसीपल ने उनको सपोर्ट करते हुए खेल कोटे में दाखिला दे दिया। बॉडी बिल्डर मुकाबलों में हिस्सा लेते हुए पहले वह मिस्टर कॉलेज, मिस्टर लुधियाना व मिस्टर पंजाब और कुश्ती व वजन उठाने में भी मिस्टर लुधियाना का सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।  

तीनों बेटे भी करते हैं बॉडी बिल्डिंग
अमीर चंद टंडन ने बताया कि उनके तीनों बेटे विवेक टंडन, विकास टंडन व विशाल टंडन जो कि हौजरी के कारोबार करते है, भी शौक के तौर पर बॉडी बिल्डिंग करते हैं। इन्होंने कभी बॉडी बनाने के लिए पाऊडर या अन्य किसी ऐसे पदार्थ का सेवन नहीं किया। जांबाज टंडन का मानना है कि संयुक्त परिवार एक मजबूत परिवार होता है। छोटी-छोटी गलतफहमियों की वजह से कई बार विवाद पैदा हो जाते हैं इसलिए विवाद में न पड़ कर मिस अंडरस्टैंङ्क्षडग को दूर कर लेना चाहिए।

युवा पाऊडर से करें परहेज
अमीर चंद टंडन ने आज की युवा पीढ़ी से अपील की है कि वह अपनी बॉडी बनाने के चक्कर में पाऊडर न खाएं, बल्कि जिम ज्वाइन करने से पहले घर पर ही एक्सरसाइज के माध्यम से अपने आप को मजबूत करें। टंडन ने स्पष्ट किया कि आज जो बच्चे एकदम से अपनी बॉडी को अच्छी लुक देने के लिए पाऊडर या अन्य किसी वस्तु का इस्तेमाल करते हैं, वह भविष्य में उनके लिए घातक साबित हो सकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!