रेलवे का महिलाअों को तोहफा,एक अप्रैल से हो सकता है लागू

Edited By Updated: 28 Feb, 2017 02:33 PM

railway increase senior citizens and 50 percent female quota

यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण रेलवे सीनियर सिटीजन और 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए रिजर्वेशन कोटा 50 फीसदी बढ़ाने जा रहा है।

लुधियानाः यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण रेलवे सीनियर सिटीजन और 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए रिजर्वेशन कोटा 50 फीसदी बढ़ाने जा रहा है। फिलहाल रेलवे की तरफ से काेटा बढ़ाने का ये नियम अभी लागू नहीं किया गया है। लेकिन एक अप्रैल से लागू हो सकता है।

अगर यह फैसला लागू होता है तो ट्रेन में पहले के मुकाबले सीनियर सिटीजन और महिलाओं के 80 से 90 बर्थ रिजर्व रहेंगे। इस फैसले के तहत रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाली गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है। गर्भवती महिलाओं के लिए रेलवे की तरफ से स्लीपर कोच में आरक्षण कोटा बढ़ाकर 6 लोअर बर्थ और एसी-2 और एसी-3 में भी तीन लोअर बर्थ रिजर्व रखी जाएंगी। टिकट वेटिंग में रह जाने पर भी अब आपको यात्रा न कर पाने का डर नहीं रहेगा। रेलवे वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को विशेष सुविधा देने जा रही है। इसके तहत अगर रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी यात्री की वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होती तो वह उस रूट पर जाने वाली दूसरी ट्रेन में जगह रहने पर सफर कर पाएंगे।

शुरुआत में यह सुविधा राजधानी, दुरंतो और संपर्क क्रांति में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद रेलवे अन्य ट्रेनों में भी इसे शुरू करेगा। इस संबंध में रेलवे जल्द ही सभी जोनों में नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!