पंजाब सरकार ने किया जत्थेदार टोहड़ा की बरसी मौके समारोह करने का फैसला

Edited By Updated: 28 Mar, 2017 04:14 PM

punjab government has decided to celebrate the anniversary of jathedar tohra

पंजाब सरकार ने प्रसिद्ध सिख विद्वान और पंथक नेता जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा की 13वीं बरसी के मौके पर उनके पैतृक गांव टोहड़ा में एक अप्रैल , 2017 को राज्य स्तरीय समारोह करने का फैसला किया है।

चंडीगढ़(भुल्लर) : पंजाब सरकार ने प्रसिद्ध सिख विद्वान और पंथक नेता जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा की 13वीं बरसी के मौके पर उनके पैतृक गांव टोहड़ा में एक अप्रैल , 2017 को राज्य स्तरीय समारोह करने का फैसला किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रसिद्ध सिख नेता की याद में करवाए जाने वाले इस समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के आदेश दिए है।  मुख्यमंत्री ने  समारोह में शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत की जिम्मेवारी  लगाई है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि जत्थेदार टोहड़ा की इस बरसी के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह करने के लिए  मुख्यमंत्री ने एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी और उन्होंने इस समारोह के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
    
मुख्यमंत्री ने पहले ही निर्धारित व्यस्तताओं के कारण इस समारोह में शामिल होने संबंधी अपनी असमर्थता पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन दौरान जत्थेदार टोहड़ा के साथ तीन दशक लंबी निजी संबंधों को याद किया। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि उस महान सिख  नेता को जनतक जीवन में कदरों कीमतों पर आधारित राजनीति का प्रसार करने के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!