जलूर जबर विरोधी एक्शन कमेटी ने पंजाब सरकार को भेजा मांग पत्र

Edited By Updated: 21 Mar, 2017 02:50 PM

nti terrorism action committee sent letters to punjab government

जलूर जबर विरोधी एक्शन कमेटी द्वारा जलूर कांड के आरोपियों व किसान नेता जोगिन्द्र सिंह उगराहां परहमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पंजाब सरकार को मांग पत्र भेजा गया।

संगरूर (बेदी/रूपक): जलूर जबर विरोधी एक्शन कमेटी द्वारा जलूर कांड के आरोपियों व किसान नेता जोगिन्द्र सिंह उगराहां परहमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पंजाब सरकार को मांग पत्र भेजा गया। नेताओं ने मांग की कि दलित महिला गुरदेव कौर के कत्ल और अन्य मजदूरों को जख्मी करने के आरोप में थाना लहरा में दर्ज एफ.आई.आर. में नामदर्ज आरोपियों व किसान नेता जोङ्क्षगद्र सिंह उगराहां पर हमला करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, गांव जलूर में हमले का कारण बनी दलितों के हिस्से वाली पंचायती 6 एकड़ जमीन की फर्जी बोली रद्द करके दलितों को दी जाए, गांव जलूर में हमले में जख्मी हुए व्यक्तियों के बयानों व डाक्टरों की रिपोर्टों के आधार पर मुकद्दमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

हमले में मजदूरों के हुए नुक्सान का मुआवजा दिया जाए, पंचायती जमीनों में से कानून अनुसार तीसरे हिस्से की जमीन दलित मजदूरों को ही वास्तविक अर्थों में ठेके पर देने का हक लागू किया जाए और फर्जी नामों पर बोली देकर ठेके पर लेने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। पंचायती जमीन में से बाकी जमीन में तीसरे हिस्से पर अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से पेड़ लगाने संबंधी किया फैसला रद्द किया जाए और यह जमीन सस्ते भाव पर गरीब किसानों को ठेके पर दी जाए, संघर्ष कमेटी के नेताओं पर दर्ज केस रद्द किए जाएं आदि।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!