एक साल में 8 गैंगस्टरों का एनकाउंटर,26 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Jan, 2018 05:12 PM

noose tightens eight gangsters killed 26 held in a year by punjab police

गैंगस्टर विक्की गौंडर तथा उसके 2 साथियों का एनकाउंटर करने के बाद अब पंजाब पुलिस मालवा इलाके के गैंगस्टरों पर नकेल डालने में जुट गई है। मालवा गौंगस्टरों का गढ़ बना चुका है। ज्यादा मारे गए गैंगस्टर बठिंडा,मुक्तसर,फाजिल्का,फरीदकोट,फिरोजपुर तथा मोगा से...

पटियालाःगैंगस्टर विक्की गौंडर तथा उसके 2 साथियों का एनकाउंटर करने के बाद अब पंजाब पुलिस मालवा इलाके के गैंगस्टरों पर नकेल डालने में जुट गई है।



मालवा गौंगस्टरों का गढ़ बना चुका है। ज्यादातर गैंगस्टर बठिंडा,मुक्तसर,फाजिल्का,फरीदकोट,फिरोजपुर तथा मोगा से संबंध रखते हैं।आपको बता दें कि पिछले साल से अब तक पंजाब पुलिस 8 गैंगस्टरों का एनकाउंटर कर चुकी है,जबकि 26 के करीब गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस ने बंठिडा में 15 दिसम्बर को गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना तथा प्रभदीप सिंह का एनकाउंटर कर हरविंद्र सिंह,गुरविंद्र सिंह तथा अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। व

हीं जून में पुलिस द्वारा हरियाणा के एक गांव में की गई रेड दौरान गैंगस्टर कमलजीत सिंह,जसप्रीत सिंह तथा निशान सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। दूसरी तरफ पुलिस द्वारा कुख्यात गिरोहों से संबंधित गुरबख्श सिंह, जगसीर सिंह सीरा और हरसिमरदीप सिंह उर्फ सिमा को गिरफ्तार किया गया था।  इन कुख्यात गिरोहों का मुख्य गढ़ मालवा क्षेत्र तथा हरियाणा और राजस्थान सीमावर्ती राज्य थे। उल्लेखनीय है कि सत्ता में आने के बाद कैप्टन अमरेंद्र सरकार ने पुलिस को इन गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट दी थी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!