गैंगस्टर गुगनी के लुधियाना स्थित पैट्रोल पंप से मैनेजर को ले गई मोगा पुलिस!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Nov, 2017 01:04 AM

moga police took the man from the patrol pump located in gangesi guggni

पंजाब के हाई-प्रोफाइल मर्डर केसों में जेल से हथियार मुहैया करवाने वाले गैंगस्टर को प्रोडैक्शन वारंट पर लाने के बाद पुलिस को एक-एक कर बड़े खुलासे हो रहे हैं। गैंगस्टर गुगनी से पूछताछ के बाद मोगा पुलिस ने लुधियाना स्थित सिंगार सिनेमा रोड पर स्थित उसके...

लुधियाना(ऋषि): पंजाब के हाई-प्रोफाइल मर्डर केसों में जेल से हथियार मुहैया करवाने वाले गैंगस्टर को प्रोडैक्शन वारंट पर लाने के बाद पुलिस को एक-एक कर बड़े खुलासे हो रहे हैं।

गैंगस्टर गुगनी से पूछताछ के बाद मोगा पुलिस ने लुधियाना स्थित सिंगार सिनेमा रोड पर स्थित उसके पैट्रोल पंप के मैनेजर को काबू कर पंप को बंद कर दिया है लेकिन इस बात की किसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ दौरान गैंगस्टर ने बताया कि पैट्रोल पंप पर जो उसके पास मैनेजर काम करता है, उसके पास अवैध हथियार हैं, जो उसी के कहने पर उसने खरीदकर अपने पास रखे हुए हैं। हथियारों की डील उसने जेल में बैठकर की थी। इस पर पुलिस ने तुरंत रेड कर हथियार व जिंदा कारतूस बरामद कर लिए और उसे अपने साथ मोगा ले गए। 

सारे स्टाफ से हो रही पूछताछ
पैट्रोल पंप पर काम करने वाले सारे स्टाफ से लुधियाना पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सभी के नाम, मोबाइल नंबर नोट करने के साथ-साथ यह भी नोट किया है कि वे कब से पैट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं और उनके लिंक में कौन-कौन हैं।

बस्ती जोधेवाल इलाके में प्रवासी से खरीदे हथियार
सूत्रों के अनुसार गुगनी की तरफ से शुरूआती दिनों में बिहार से अवैध रिवाल्वर खरीदी गई थी। इसके बाद उसके लिंक में एक प्रवासी आ गया जो खुद ही उसे बिहार से अवैध रिवाल्वर लाकर देता था। ज्यादातर वह गुगनी को बस्ती जोधेवाल चौक के आसपास ही मिलता था। पुलिस उक्त प्रवासी की तलाश में जुटी हुई है। 

नहीं डलवाया था रमनदीन और शेरा के पीले बाइक में गुगनी के पैट्रोल पंप से तेल
पुलिस के अनुसार गोसाईं हत्याकांड के बाद पुलिस ने शहर भर के पैट्रोल पंपों की फुटेज खंगाली थी ताकि पता चले कि हत्यारों ने बाइक में तेल कहां से डलवाया है। गुगनी के पैट्रोल पंप की सी.सी.टी.वी. की फुटेज में रमनदीन और शेरा के पीले बाइक में तेल डलवाने की कोई हरकत कैद नहीं हुई थी। 

नेपाल बार्डर के पास से हथियारों सहित पकड़ा गया था गुगनी 
मैरिज पैलेस में फायरिंग करने के बाद गुगनी मोहाली में किराए का घर लेकर अपने दोस्तों संग रहने लगा था। जहां घर के सामने रहने वाले वकील से कार पार्किंग को लेकर उसका विवाद हो गया और उसने गोलियां दाग कर वकील को मौत के घात उतार दिया था। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गुगनी को नेपाल बार्डर के पास से दबोच लिया था। उस समय भी गुगनी गु्रप के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए थे। तब से गुगनी जेल में बंद है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!