रेल मंत्रालय ने फैस्टीवल स्पैशल ट्रेनें चलाने पर लगाई मोहर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Sep, 2017 10:49 AM

festival special train

रेल मंत्रालय ने आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए फैस्टीवल स्पैशल ट्रेनें चलाने पर मोहर लगा दी है।

जैतो(पराशर): रेल मंत्रालय ने आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए फैस्टीवल स्पैशल ट्रेनें चलाने पर मोहर लगा दी है। उत्तर रेलवे के सूत्रों ने आज बताया कि ट्रेन संख्या 04410 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली 3 सितम्बर से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार, वीरवार व रविवार को चलेगी। 

ट्रेन संख्या 04974 फिरोजपुर कैंट-दरभंगा 5 सितम्बर से 31 अक्तूबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी, 04973 दरभंगा-फिरोजपुर प्रत्येक वीरवार को रवाना होगी, ट्रेन संख्या 04998 बङ्क्षठडा-वाराणसी जंक्शन प्रत्येक रविवार को 3 सितम्बर से 29 अक्तूबर तक तथा 04997 वाराणसी-बङ्क्षठडा प्रत्येक सोमवार को 4 सितम्बर से 30 अक्तूबर तक चलेगी।वहीं 04991-04992 पठानकोट-जम्मूतवी 29 सितम्बर तक, 01707-01708 जबलपुर-अटारी 26 से 27 सितम्बर तक चलेगी, 04111 इलाहाबाद-जम्मीतवी 6 सितम्बर से 25 अक्तूबर, 04112-जम्मूतवी-इलाहाबाद 7 सितम्बर से 26 अक्तूबर तक प्रत्येक वीरवार को चलेगी। 82651-यशवंतपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 30 सितम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। 

इसके अलावा 04922 अंबाला कैंट-सहारनपुर रोजाना 30 सितम्बर तक चलेगी, 04924-04923 चंडीगढ़-गोरखपुर वीरवार, शुक्रवार को 7 सितम्बर से 27 अक्तूबर तक, 03051 हावड़ा-जम्मूतवी प्रत्येक वीरवार को 21 सितम्बर से 26 अक्तूबर तक, जबकि 03052 जम्मूतवी से हावड़ा ट्रेन प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी। यह ट्रेन 23 सितम्बर से 28 अक्तूबर तक चलाने की मंजूरी दी है। रेल मंत्रालय ने इसके अतिरिक्त 50 अन्य अप व डाऊन ट्रेनों को भी चलाने पर मोहर लगा दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!