'आठ दिसम्बर को होने वाले ‘सरबत खालसा’ को सरकार रोकने का प्रयास न करें'

Edited By Updated: 03 Dec, 2016 06:49 PM

eight december the khalsa srbt do not try to stop the government

सरबत खालसा द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के नियुक्त किए गए जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड ने आज यहां प्रैस कांफ्रेंस को संबोधित कर....

मोगा(ग्रोवर): सरबत खालसा द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के नियुक्त किए गए जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड ने आज यहां प्रैस कांफ्रेंस को संबोधित करते चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि 8 दिसम्बर को श्री दमदमा साहिब की पवित्र धरती पर होने वाले सरबत खालसा को सरकार जबर के डंडे से रोकने का प्रयास न करें, क्योंकि सिख संगतों द्वारा हर संभव सरबत खालसा बुलाया जाएगा, अगर फिर बी सरकार बाज न आई तो इसके बाद पैदा होने वाले हालातों की पंजाब सरकार सीधे तौर पर जिम्मेवार होगी। 

 

भाई मंड ने आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल पर बादल परिवार का कब्जा है। इस कारण शिरोमणि कमेटी सिख कौम की सही अगुवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि सरबत खालसा में होने वाले जनसमूह में सिख कौम की भलाई के लिए योग्य फैसले लिए जाएंगे। पानियों के मामले पर मोगा में अकाली दल द्वारा की जा रही रैली संबंधी पूछे सवाल के जबाव में भाई मंड ने कहा कि समूचे पंजाबियों को यह पता हैं कि अकाली दल तथा कांग्रेस ने हमेशा ही राज्य के पानियों के मामले पर राजनीतिक खेल खेला है, जिस कारण ही पंजाब के पानी बाहरी राज्यों में जा रहे है।


उन्होंने कहा कि अकाली सरकार ने पानियों को बचाने के लिए गंभीरता नहीं दिखाई तथा अब विधानसभा चुनाव नजदीक होने कारण पानियों के मामले पर रैली करके मगरमच्छ के आंसू बहाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि रिपेरियन एक्ट के तहत पंजाब के पानियों पर पूरी तरह से पंजाब का हक है। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय नेता मंजीत सिंह मल्ला, हरजिंदर सिंह रोडे, बाबा रेशम सिंह खुखराना, बलराम सिंह खालसा, मनोहर खालसा, दर्शन सिंह मानूके, बलराज सिंह बादल, भाई दर्शन सिंह, गुरदीप गगड़ा आदि उपस्थित थे।


 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!