कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने से पहले,कई लोगों ने जमा किया है शराब का जखीरा

Edited By Updated: 21 Jan, 2017 03:04 PM

code of conduct

आगामी 4 फरवरी को होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों की कड़ी चैकिंग व चुनाव आयोग के सख्त दिशा-निर्देशों की भनक लगते ही जिला कपूरथला सहित पूरे पंजाब में कई लोगों ने चुनावो के दौरान बांटने के लिए अपने ठिकानों पर चुनाव आचार...

कपूरथला(भूषण): आगामी 4 फरवरी को होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों की कड़ी चैकिंग व चुनाव आयोग के सख्त दिशा-निर्देशों की भनक लगते ही जिला कपूरथला सहित पूरे पंजाब में कई लोगों ने चुनावो के दौरान बांटने के लिए अपने ठिकानों पर चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही शराब का बड़ा जखीरा इकट्ठा कर रखा है। 

गत रात्रि लुधियाना पुलिस द्वारा शहर में 1500 पेटी अवैध शराब बरामद करना इस सच्चाई की ओर इशारा करता है।  इस बार प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र में 200 केंद्रीय बलों के जवानों को तैनात किया है। चुनाव आयोग की सख्ती की भनक लगते ही जिला कपूरथला सहित प्रदेशभर के कई ऐसे लोगों, जिनके तार विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए है, ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती से पहले ही वोटरों में बांटने के लिए शराब का बड़ा जखीरा इकट्ठा कर लिया है। 

बताया जाता है कि इन लोगों ने ऐसे स्थानों पर शराब का जखीरा इकट्ठा किया है जोकि विभिन्न शहरों के सुनसान क्षेत्रों में बनाए गए गुप्त ठिकानों पर रखा गया है, जहां से इन लोगों ने धीरे-धीरे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गरीब वर्ग के वोटरों को लुभाने के लिए शराब का वितरण भी शुरू कर दिया गया है तथा यह काम ऐसे लोगों को सौंपा गया है जो उनके विश्वासपात्र हैं। इस काम की भनक पुलिस तक न पहुंचने देने को लेकर इसमें पुराने लोगों को लगाया गया है। बताया जाता है कि शराब की ज्यादा तस्करी कोड ऑफ कंडक्ट लगने से पहले बार्डर जोन के जिलों से करवाई गई है जिसकी सूचना मिलते ही अब कपूरथला सहित पूरे प्रदेश की पुलिस ने गुप्त रूप से ऐसी शराब की खेप पकडने की मुहिम तेज कर दी है व इस काम के लिए गुप्तचरों का जाल भी बिछा दिया है। यदि पुलिस सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में जिला पुलिस बड़े स्तर पर अवैध शराब की बरामदगी कर सकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!