फरीदकोट में बाबा फरीद मेले की धूम,19 से 23 तक शहर में लगेगा लोगों का जमावड़ा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Sep, 2017 04:57 PM

5 day baba farid mela begins in faridkot

12वीं सदी के महान सूफी संत बाबा शेख फरीद जी को समर्पित पांच दिवसीय आगमन पर्व अाज से (19 सितंबर)  से शुरू हो चुका है।

फरीदकोटः 12वीं सदी के महान सूफी संत बाबा शेख फरीद जी को समर्पित पांच दिवसीय आगमन पर्व अाज से (19 सितंबर)  से शुरू हो चुका है। इसका रस्मी आगाज सुबह 6 बजे गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ व अरदास से हुअा। बाबा शेख फरीद जी का फरीदकोट शहर के साथ गहरा व अटूट रिश्ता है। वे वर्ष 1215 में यहां पधारे थे। उस समय इस शहर का नाम यहां के राजा मौकलहर के
नाम पर था। बेरहम राजा ने शहर में आए बाबा फरीद जी को बंदी बना लिया था, लेकिन बाबा जी के चमत्कार से राजा को अपनी गलती का अहसास हुआ। राजा ने बाबा फरीद जी के चरण छूते हुए माफी मांगी। यहां पर 40 दिनों तक तपस्या करने के बाद बाबा जी यहां से पाकपटन (अब पाकिस्तान) रवाना हो गए। इस दिन से शहर का नाम मौकलहर से बदल कर फरीदकोट रखा गया। 


बाबा फरीद जी ने अपनी वाणी में मानवता की सेवा का संदेश दिया। उनके 112 श्लोक व 4 शब्द श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी दर्ज है। उनके चरण छोह वाले स्थानों पर गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद व गुरूद्वारा गोदड़ी साहिब बने हुए हैं और यहां हर वीरवार को हजारों लोग नमन करने आते हैं। उनके पावन स्थानों की देखभाल कर रही बाबा फरीद सोसायटी ने धार्मिक, सामाजिक व शिक्षा क्षेत्र के माध्यम से बाबा फरीद के नाम को विश्वभर में विख्यात किया है। सोसायटी की तरफ से चेयरमैन इंद्रजीत सिंह खालसा व सेवादार महीपइंद्र सिंह सेखों की अगुआई में बाबा फरीद जी के नाम पर एक स्कूल व एक लॉ कालेज चलाया जा रहा है। हर वर्ष जिला प्रशासन व बाबा फरीद सोसायटी की तरफ से 19 से 23 सितंबर तक बाबा फरीद आगमन पर्व मनाया जाता है और इस मेले को राज्य सरकार ने विरासती मेले का दर्जा प्रदान है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!