पठानकोट आतंकी ने कहा था, मैंने दो काफिर मार डाले, मां बोली, जन्नत मिलेगी

Edited By Updated: 03 Feb, 2016 01:26 PM

pathankot terrorist said i killed two infidel the mother said will heaven

पठानकोट एयरबेस पर आंतकी हमले से पहले सुबह 9.20 बजे नासिर नाम के आतंकी ने ज्वैलर राजेश वर्मा के...

नई दिल्ली/पठानकोटः पठानकोट एयरबेस पर आंतकी हमले से पहले  सुबह 9.20 बजे  नासिर नाम के आतंकी ने ज्वैलर राजेश वर्मा के मोबाइल से पाकिस्तान के नंबर +92-3000957212 पर कॉल किया।  नासिर ने अपने भाई बाबर, चाचा और मां से करीब 18 मिनट बात की। उनकी बातचीत के अंश इस तरह है-
  नासिर-  अस्सलाम-अलैकुम। नासिर बोल रहा हूं।
  चाचा- वालैकुम-अस्सलाम। कहां हो तुम? सुरक्षित हो?
  नासिर- मैं यहां दूसरे मुल्क में हूं। अम्मी कहां हैं?
 चाचा- लो, उनसे बात करो।
 अम्मी- मेरे बेटे, कहां हो तुम? ठीक तो हो न।
  नासिर- मैं भारत में हूं। तुम्हारे बेटे ने दो काफिरों को मौत के घाट उतार दिया। मैंने छुरे से उनका गला रेत दिया। मैं एक बड़े काम को अंजाम देने जा रहा हूं। मेरा एक साथी पकड़े जाने से डर रहा था। मैंने उससे कहा- भारत से डरने की जरूरत नहीं।
 अम्मी- तू जांबाज है। अल्लाह तुझे जन्नत बख्शे।
  नासिर- मैं वही जैकेट पहनी है जो तुमने मेरे लिए सिली थी। अगर मुझे कुछ हो गया तो यही मेरे लिए कफन भी बन जाएगी।
  अम्मी- लेकिन तुम भारत के अंदर कैसे पहुंचे?
  नासिर- हमने एक बड़ी एस.यू.वी. कार ली थी। लैंडक्रूजर ने हमें बॉर्डर पर उतार दिया था।
 अम्मी- तुमने कुछ खाया?
  नासिर- केवल ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट्स। इसके अलावा कुछ नहीं।
  अम्मी- क्या तुमने काफिरों को मार दिया?
  नासिर- अभी मेरे पास समझाने का वक्त नहीं है। ये मेरी आखिरी बातचीत है। मैं चाहता हूं कि आप इस कॉल को रिकॉर्ड कर लो।
  अम्मी- मुझे नहीं पता कि रिकॉर्ड कैसे करते हैं?
  नासिर- बाबर कर देगा। उसे पता है कि मोबाइल में इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करते हैं। (रिकॉर्डर ऑन करने के बाद फोन बाबर ने ले लिया)
  नासिर- बाबर, अगर उस्ताद (हैंडलर) मेरे मरने की खबर बताएं तो किसी को मत बताना।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!