कई यादें छोड़ गया 2017 साल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Dec, 2017 01:32 PM

many memories left 2017 years

2017 खत्म होने के आखिर पड़ाव पर पहुंच चुका है। 2018 एक नई उम्मीदों से समाज को दस्तक देगा। फिरोजपुर जिले में हुई विभिन्न घटनाओं को हल करने तथा समाज विरोधी तत्वों को गिरफ्तार करने में पुलिस की कारगुजारी महत्वपूर्ण रही है।

जीरा/फिरोजपुर(अकालियांवाला): 2017 खत्म होने के आखिर पड़ाव पर पहुंच चुका है। 2018 एक नई उम्मीदों से समाज को दस्तक देगा। फिरोजपुर जिले में हुई विभिन्न घटनाओं को हल करने तथा समाज विरोधी तत्वों को गिरफ्तार करने में पुलिस की कारगुजारी महत्वपूर्ण रही है। 

सड़क हादसों में 102 लोग भगवान को प्यारे हुए
जिला फिरोजपुर में इस वर्ष हुए सड़क हादसों में 102 लोग भगवान को प्यारे हो गए, जबकि पिछले साल 2016 में 117 लोग सड़क हादसों में मारे गए थे। 2016 के मुकाबले 2017 में सड़क हादसों से मौतों की गिनती घटी है। 

हैरोइन 34 किलो पकड़ी
जिला पुलिस ने इस बार 34 किलो 700 ग्राम हैरोइन बरामद की, जबकि 2016 में 7 किलो 250 ग्राम हैरोइन पकड़ी। पिछले साल 2016 के मुकाबले 27 किलो हैरोइन अधिक पकड़ी गई, जिसकोपुलिस बड़ी सफलता मानती है।

नशों के 288 केस हुए दर्ज
पुलिस की ओर से नशों के खिलाफ चलाई गई जबरदस्त मुहिम दौरान 288 केस नशों के दर्ज किए गए हैं, जबकि 350 आरोपी काबू किए गए हैं। इन केसों में स्मैक, गांजा, चूरा-पोस्त, हैरोइन, शराब आदि नशे शामिल हैं।

लड़ाई-झगड़ों में मरे 27 लोग
जिले में हुए लड़ाई-झगड़ों दौरान 27 लोग मारे गए, जबकि 307 के 51 मामले दर्ज हुए। 

जीरा हलका रहा चर्चा में
साल के आखिरी महीने मक्खू तथा मल्लांवाला में हुए नगर पंचायत चुनाव में जीरा हलके का नाम पंजाब के राजनीतिक मंच पर रोशन हुआ है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बंगाली वाला पुल पर अपनी पूरी टीम के साथ धरने पर रात गुजारी। पंजाब के राजनीतिक मंच पर दिसम्बर महीने में जीरा हलके का नाम पूरी चर्चा में रहा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!