मंडी गोबिंदगढ़ देश का सबसे प्रदूषित शहर, अगले माह मिलेंगे सी.एन.जी. कनैक्शन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Nov, 2017 02:49 PM

mandi gobindgarh will be the most polluted city in the country

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन काहन सिंह पन्नू ने मंडी गोबिंदगढ़ में बैठक को सम्बोधित करते हुए लोहा नगरी को देश में सबसे प्रदूषित ऐलान किया। उन्होंने उद्योगपतियों को अपनी अच्छी समझ का प्रमाण देकर इसे प्रदूषण मुक्त करने में बोर्ड को सहयोग...

मंडी गोबिंदगढ़ (मग्गो,सुरेश): पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन काहन सिंह पन्नू ने मंडी गोबिंदगढ़ में बैठक को सम्बोधित करते हुए लोहा नगरी को देश में सबसे प्रदूषित ऐलान किया। उन्होंने उद्योगपतियों को अपनी अच्छी समझ का प्रमाण देकर इसे प्रदूषण मुक्त करने में बोर्ड को सहयोग करने की गुजारिश की ताकि मंडी गोबिंदगढ़ को देश के अत्याधिक प्रदूषित शहरों की सूची से निकाला जा सके।

उन्होंने उद्योगपतियों को चेताते हुए कहा कि अगर किसी भी औद्योगिक इकाई ने नियमों के उलट प्रदूषण फैलाया तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने दावा किया कि अगले महीने गोबिंदगढ़ की हर बड़ी यूनिट में सी.एन.जी. गैस कनैक्शन देने जा रहे हैं जिस पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है। इंडस्ट्री को सी.एन.जी. कनैक्शन देने से यहां कोयले की खपत कम होगी जिससे धुआं और धूल दोनों बंद हो जाएंगे। उद्यमी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए खुद प्रदूषण रहित किट, फैक्टरी के आसपास पौधे, हरी घास लगवाएं और प्रदूषण बोर्ड से मिलकर काम करें। 
 
पन्नू ने कहा कि दीपावली को पंजाब की वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए.क्यू.आई.) 328 दर्ज किया गया था जिसमें दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। अगर ऐसे हालात यूरोप देशों में आ जाएं तो वहां एमरजैंसी लग जाती है, सब कुछ बंद हो जाता है। उन्होंने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) ने भारत सरकार को किसानों के लिए 11 हजार करोड़ रुपए जारी करने की पेशकश की थी, जिसे केंद्र ने पंजाब सरकार से इस हजारों करोड़ वाली राशि किसानों को जारी करने का सुझाव मांगा है। वहीं पंजाब की किसान जत्थेबंदियों ने किसानों के लिए प्रति एकड़ 5 हजार रुपए की मांग रखी थी ताकि पराली को आग न लगाई जा सके, जिस पर एन.जी.टी. और सरकार के बीच तालमेल चल रहा है फिलहाल अंतिम फैसला कोई नहीं लिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!