‘हलके विच्च कैप्टन’ कार्यक्रम में शिकायतों की तादाद 56555 तक पहुंची

Edited By Updated: 14 Aug, 2016 07:59 PM

light vichc captain program the number of complaints reached 56 555

पंजाब में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए ‘हलके विच्च कैप्टन’ प्रोग्राम के तहत मिलने वाली शिकायतों की तादाद लगातार...

जालन्धर(धवन): पंजाब में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए ‘हलके विच्च कैप्टन’ प्रोग्राम के तहत मिलने वाली शिकायतों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के अब तक राज्य में 19 विधानसभा हलकों में ‘हलके विच्च कैप्टन’ नामक कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं। इन हलकों में कैप्टन लोगों की शिकायतें मुख्य रूप से सुनते हैं। 

 
19 कार्यक्रमों के तहत कैप्टन ने 30  लाख लोगों के साथ सम्पर्क कायम किया है। इन कार्यक्रमों में अब तक कुल 85551 लोग पहुंच चुके हैं। लोगों द्वारा कैप्टन के सामने रखी जा रही शिकायतों से पता चलता है कि किस तरह से जनता के अंदर मौजूदा शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार के प्रति नाराजगी पाई जा रही है। 
 
कैप्टन ने अपनी फेसबुक पर लिखा है कि उन्हें इन कार्यक्रमों में 56555 शिकायतें लोगों की तरफ से मिल चुकी हैं। कैप्टन ने इन शिकायतों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कम्प्यूटर में दर्ज करने के लिए कहा है। इन सभी शिकायतों का बकायदा प्रदेश कांग्रेस द्वारा रिकार्ड रखा जा रहा है क्योंकि कैप्टन ने वायदा किया है कि उन्हें ‘हलके विच्च कैप्टन’ कार्यक्रम के दौरान जो शिकायतें मिलेंगी उनका निपटारा कांग्रेस सरकार बनने पर 100 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।
 
कैप्टन ने अपने स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि लिखित शिकायतें भी प्रदेश कांग्रेस में संभाल कर रखी जाएं। इस समय ‘हलके विच्च कैप्टन’ कार्यक्रम में शिकायतें लेकर पहुंचने वाले लोगों की शिकायतें जहां पुलिस द्वारा कांग्रेसियों के ऊपर झूठे केस दायर करने से  संबंधित है तो अनेकों अन्य शिकायतें देहाती क्षेत्रों में विकास न होने से जुड़ी हुई हैं।
 
लोगों के अंदर सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विकास न करवाने के मामले को लेकर रोष देखने को मिला है। कैप्टन ने ऐलान किया हुआ है कि वह राज्य के सभी 117 विधानसभा हलकों में जाकर ऐसे कार्यक्रम करेंगे। अभी 19 कार्यक्रम हुए हैं तथा उनके 98 विधानसभा हलकों में और कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। तब तक शिकायतों की तादाद लाखों में पहुंच जाएगी। कैप्टन मालवा, दोआबा व माझा सभी जोनों में अपने कार्यक्रम कर रहे हैं। अभी तक तो उनका फोक्स देहाती क्षेत्रों में अधिक सीमित रहा है तथा जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा वैसे-वैसे उनके कार्यक्रम शहरी क्षेत्रो ंमें भी बढ़ते चले जाएंगे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!