परगट को खुश करने में जुटे बादल,नहीं लगेगा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

Edited By Updated: 26 May, 2016 01:35 PM

govt ready to scrap project if pargat not in its favour badal

जमशेर गांव में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र (एसडब्ल्यूएम) विवाद पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की घोषणा के बाद नया मोड़ अा गया।

उग्गी(नकोदर): जमशेर गांव में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र (एसडब्ल्यूएम) विवाद पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की घोषणा के बाद नया मोड़ अा गया।

बादल ने कहा कि यदि शिरोमणि अकाली दल  जालंधर छावनी के विधायक परगट सिंह  कचरा प्रबंधन संयंत्र  निर्वाचन क्षेत्र में  नहीं लगाना चाहते तो पंजाब सरकार  इस परियोजना को खत्म करने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणा  संगत दर्शन कार्यक्रमों के दौरान नकोदर विधानसभा क्षेत्र में बैठकों की श्रृंखला दौरान की। सी.एम.ने कहा कि परगट ने  संयंत्र के विरोध को लेकर मुख्य संसदीय सचिव (सी.पी.एस.) के पद को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर लोग प्रस्तावित स्थल पर संयंत्र नहीं  चाहते तो हम इसे समाप्त करने के लिए तैयार हैं। बादल के इस फैसले से नगर निगम जालंधर को बहुत बड़ा झटका लगेगा क्योंकि वे इस परियोजना को ट्रैक पर  लाने के लिए उम्मीद कर रहा था ।

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के लिए विवाद बढ़ गया था जहां परगट सिंह ने सी.पी.एस. बनने की पेशकश को ठुकरा दिया था वहीं जिंदल शहरी अपशिष्ट प्रबंधन जालंधर लिमिटेड ने भी इस परियोजना को न लगाने की  घोषणा की थी।  भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और जालंधर कैंट से अकाली विधायक परगट सिंह लंबे समय से जमशेर के लोगों के साथ संयंत्र की स्थापना का विरोध कर रहे थे, वहीं भाजपा नेता और जालंधर के मेयर सुनील ज्योति की अगुआई में नगर निगम 15 जून तक वहीं पर संयंत्र की स्थापना पर अड़ा था। हरित न्यायाधिकरण ने जालंधर क्लस्टर में परियोजना के क्रियान्वयन 15 जून की सीमा निर्धारित की थी।

छात्रवृत्ति  देने में केंद्र ने की देरी 

इस मौके सी.एम.ने केंद्र सरकार पर छात्रवृत्ति धन देने में देरी का अारोप लगाया। बादल ने कहा कि अनुसूचित जाति  छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अभी तक केंद्र द्वारा नहीं दी गई जबकि राज्य ने पहले से ही अपने हिस्सा जारी कर दिया है। उन्होंने कहा, कि हमने अनुरोध भेज दिया था फिर भी  अनुदान नहीं मिला ।

रणजीत सिंह ढडरियां पर हमले को लेकर बादल ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। कैप्टन अमरेंद्र द्वारा बरगाड़ी कांड पर लगाए जा रहे अारोपों पर बादल ने कहा कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!