दुबई से अमृतसर आई फ्लाइट में मिला संदिग्ध बैग

Edited By Updated: 22 Jul, 2016 09:48 AM

alert in amritsar airport after suspicious bag in spice jet flight

दुबई से अमृतसर आई स्पाइस जेट की फ्लाइट SG56 में गुरुवार को संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया।

अमृतसर  (इन्द्रजीत): स्पाइस जैट की उड़ान नंबर एस.जी. 56 सुबह 9 बजे जब दुबई से 200 के करीब यात्री लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची तो यात्री व चालक दल में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें विमान में एक लावारिस बैग मिला। गुस्साए यात्रियों ने इस लापरवाही पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आनन-फानन में सुरक्षा बल व पुलिस हरकत में आई। 

अमृतसर विमानपत्तन प्राधिकरण के महानिदेशक डा. वी. वैंकटेश्वर राव, अमृतसर पुलिस के डी.सी.पी. जे. एलिनचेलियन, एयरपोर्ट पुलिस के इंचार्ज मोहन लाल भारी दल-बल सहित एयरपोर्ट पर पहुंचे और यात्रियों को शांत किया। इसी बीच विस्फोटक सामग्री निरोधक प्रकोष्ठ के दस्ते भी किसी बम की आशंका से बैग चैक करने पहुंच गए। 

जांच के बाद एयरपोर्ट अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि बैग में कपड़े व कुछ घरेलू सामान था, जबकि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। शाम 17.25 बजे उड़ान दोबारा दुबई की ओर रवाना हो गई।  

दुबई एयरपोर्ट प्रबंधन की भूमिका संदेहपूर्ण :

अन-आईडैंटीफाइड बैग के अमृतसर एयरपोर्ट पर आने से दुबई एयरपोर्ट प्रबंधन की भूमिका संदेहपूर्ण लगती है। इस मामले में सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से भी बहुत बड़ी लापरवाही की गई है क्योंकि किसी भी बैग अथवा पैकिंग सामान पर टैग लगाना व उसे आईडैंटीफाई करना उसी स्थान के एयरपोर्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी है जहां से उड़ान शुरू हुई हो। हालांकि अमृतसर एयरपोर्ट प्रबंधन, सी.आई.एस.एफ. व पंजाब पुलिस ने सराहनीय भूमिका निभाई है। इस मामले में यह भी संदेह किया जा रहा है कि कहीं यह बैग ट्रायल के तौर पर तो नहीं भेजा गया ताकि भारतीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था व मुस्तैदी का अंदाजा लगाया जा सके। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!