मेडिकल कॉलेज के जांबाज डॉक्टर कोरोना को दे रहे हैं मात, एक और मरीज़ आया महामारी की गिरफ्त से बाहर

Edited By Riya bawa,Updated: 18 Apr, 2020 06:22 PM

the medical doctors of the medical college are giving out the karona virus

अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज होशियारपुर निवासी हरजिंदर सिंह (58) के सफल इलाज के उपरांत रिपोर्ट नेगेटिव आई है...

अमृतसर, दलजीत शर्मा:  सरकारी मेडिकल कॉलेज के अधीन चलने वाले गुरु नानक देव अस्पताल  के जांबाज डॉक्टर करोना को मात दे रहे हैं। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज होशियारपुर निवासी हरजिंदर सिंह (58) के सफल इलाज के उपरांत रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिपोर्ट ठीक आने के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा 14 दिनों के लिए उसे  उसके घर में एकांतवास में रहने के निर्देश दिए गए हैं  हरजिंदर सिंह ऐसे दूसरे मरीज है, जो उक्त अस्पताल से ठीक होकर घर भेजे गए है। मेडिकल शिक्षा तथा खोज विभाग के मंत्री ओम प्रकाश सोनी तथा शिक्षा सचिव डीके तिवारी ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए डॉक्टरों के कार्यों की सराहना की है।

जानकारी अनुसार करोना पॉजिटिव हरिंदर सिंह को होशियारपुर प्रशासन द्वारा करीब 20 दिन पहले नाजुक हाल में गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया था। अस्पताल के डॉक्टर द्वारा दिन रात मरीज का सफल इलाज तथा उसका ध्यान रखने के उपरांत उसकी हालत में बड़े स्तर पर सुधार होने लगा तथा आज की गई टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इससे पहले अस्पताल में होशियारपुर निवासी गुरदेव सिंह का भी सफल ईलाज किया गया है। फिलहाल अस्पताल में दूसरा मरीज ठीक हुआ है तो ऐसे में शहर के लिए एक बढ़िया संकेत है।

अस्पताल से छुट्टी मिलने के उपरांत पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए मरीज हरजिंदर सिंह ने कहा कि  डॉक्टर भगवान का दूसरा रुप होते हैं यह कहावत  मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सच करके दिखा दी है पंजाब में सरकारी अस्पतालों के बारे में लोग बहुत कुछ बोलते हैं। परंतु करोना वायरस का इस अस्पताल में इतना बढ़िया इलाज हो रहा है कि उन जैसे मरीज यहां से ठीक होकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डाइट में  मरीजों को अंडे दूध दलिया तथा अच्छा खाने सहित फल फ्रूट दिए जाते हैं। इसके अलावा मरीजों का मनोबल ना टूटे  उसके मद्देनजर  प्रतिदिन  डॉक्टर द्वारा काउंसलिंग की जाती है  उन्होंने डॉक्टरों का दिल से आभार जताया। 

डॉक्टरों पर है गर्व काम कर रहे हैं बढ़िया
मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि डाक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ दूसरा मरीज ठीक किया है। इस मरीज को बढ़िया डाईट के साथ-साथ ट्रीटमेंट भी दिया जा रहा था। उनके डाक्टर बढ़िया काम कर रहे है, जिस पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि अब गुरु नानक देव अस्पताल में चार कोरोना पॉजीटिव मरीज दाखिल है। जिनमें गुरप्रीत सिंह (38), कढ़ाई कारीगर बलबीर सिंह (67) और उनकी पत्नी परमजीत कौर (51) व जंडियाला गुरू निवासी साहिल (23) दाखिल है। इनकी तबीयत में सुधार है। इनका भी बढ़िया ईलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब कढ़ाई कारीगर बलबीर सिंह और परमजीत कौर के टैस्ट दोबारा लिए गए है, जिनकी रिपोर्ट रविवार को आएगी। इसके अलावा छह लोगों के के टैस्ट सैंपल लिए गए है। उन्होंने कहा कि अब तक अस्पताल में चार मरीजों की मौत हुई है, जिनमें होशियापुर निवासी हरभजन सिंह, पदम श्री भाई निर्मल सिंह, पठानकोट निवासी राज रानी, गुरदासपुर निवासी संसार सिंह की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इन सभी की उम्र 64 से ज्यादा थी और हालत काफी गंभीर थी।

मेडिकल कॉलेज में  अभी तक 1965 टेस्ट से 86 मरीज पॉजीटिव जबकि 1879 नेगेटिव रहे है
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर सुजाता शर्मा ने  कहा कि अभी तक 179 लोग दाखिल हुए है, उनमें से 15 पॉजीटिव रहे है। बाकी नेगेटिव है। वहीं अभी तक 1965 टेस्ट कर चुके है, उनमें से 86 मरीज पॉजीटिव रहे है। 1879 नेगेटिव रहे है। 25 की टैस्टिंग चल रही है और 25 टैस्ट शाम तक लिए जा चुके है। उन्होंने कहा कि उक्त मरीज को ठीक करने में एमएस डॉ. रमन शर्मा, वाईस प्रिंसिपल डॉ. वीना शर्मा, डॉ. शिव चरन, डॉ. सतपाल अलूना, डॉ. सुरिंदर सलवान, डॉ. धंजू की कड़ी मेहनत रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!