मामला लावारिस थार मिलने का, मालिक छोटू पहलवान गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 27 Jan, 2024 04:11 PM

thar s owner chhotu pehalwan arrested with bullets found abandoned

गांव बलगण के पास गत दिन जिस थार गाड़ी पर जबरदस्त फायरिंग हुई थी, उसके मालिक राजीव उर्फ ​​छोटू पहलवान जागला जिला होशियारपुर को दसूहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Case of finding abandoned Thar, owner Chhotu Pehalwan arrested

दसूहा: गांव बलगण के पास गत दिन जिस थार गाड़ी पर जबरदस्त फायरिंग हुई थी, उसके मालिक राजीव उर्फ ​​छोटू पहलवान जागला जिला होशियारपुर को दसूहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एफ.आई.आर. मुताबिक अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है। एस.एस.पी. सुरिंदर लाबा, एस.पी.डी. सरबजीत सिंह, डी. एस.पी. हरकृष्ण सिंह और थानाध्यक्ष हरप्रेम सिंह की कड़ी मेहनत से मामला सुलझा लिया गया है और छोटू पहलवान के चार साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जो उसके साथ लोगों को भर्ती करने का काम करते थे।

PunjabKesari

एफ.आई.आर.अनुसार पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, गुरमीत पुत्र समशेर सिंह निवासी फरास वाला थाना सदर कैथल जिला कैथल राज्य हरियाणा ने बताया कि वह 15 साल से कुश्ती करता आ रहा  है। किशन पुत्र शमशेर सिंह, संदीप पुत्र प्रताप सिंह उसके गांव के और राम मेहर पुत्र विजय सिंह निवासी कैथल, रोहित पुत्र राम पाल खेतर, पंकज कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी संतोख माजरा प्रकाश पुत्र सुभाष निवासी पट्टी अफगान और बनेवाला पुत्र किशन सिंह निवासी कैथल  स्टेट हरियाणा अखाड़े में कुश्ती लड़ते हैं। कुश्ती के दौरान अजय बनेवाला ने बताया कि राजीव सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी जागला थाना दसूहा जिला होशियारपुर जो गांव जागला में अखाड़े में प्रैक्टिस करता था।

अजय बनेवाला ने उनसे कहा कि राजीव सिंह की बातचीत बड़े पुलिस अधिकारियों से है, अगर पुलिस में ए.एस.आई. भर्ती होना है तो 13 लाख रुपए राजीव सिंह को देकर आप भी शामिल हो जाएं। उसने राजीव सिंह और अजय बानेवाला को 15,50000 रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। उक्त आरोपियों से 26 जनवरी को पी.ए.पी. जालंधर नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचे तो उसको राजीव सिंह की थार गाड़ी पर हमला होने संबंधी पता लगा। वह दसूहा पहुंचे तो उसको पता लगा कि राजीव सिंह कोई  पुलिसकर्मी नहीं है, उसने अपनी गाड़ी पर खुद किसी साथी द्वारा गोलियां मारकर पुलिस व उसको गुमराह किया था। इतना ही अन्य साथियों ने साजिश रच कर पुलिस में भर्ती करवाने के लिए ठगी मारी है। इस संबंध में जब डी.एस.पी. दसूहा हरकृष्ण सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!