कलयुगी बेटे ने पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला राज

Edited By Kalash,Updated: 08 Sep, 2024 05:17 PM

son brutally killed his father

आज समाज में रिश्ते तार-तार हो रहे है व खून पानी बन गया है। इसकी उदाहरण श्री मुक्तसर साहिब के नजदीक गांव मराड़ कला में हुए कत्ल कांड से नजर आती है।

श्री मुक्तसर साहिब : आज समाज में रिश्ते तार-तार हो रहे है व खून पानी बन गया है। इसकी उदाहरण श्री मुक्तसर साहिब के नजदीक गांव मराड़ कला में हुए कत्ल कांड से नजर आती है। जिला पुलिस मुखी तुषार गुप्ता की अध्यक्षता में श्री मुक्तसर साहिब पुलिस द्वारा गांव मराड़ कलां में हुए कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली गई है। मृतक लखवीर सिंह के लड़के प्यारजीत सिंह ने खुद ही लूट की झूठी वारदात की साजिश रची थी व अपने पिता की हत्या की थी।

एस.एस.पी. तुषार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि प्यारजीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह वासी बाजा मराड़ ने पुलिस के पास बयान दिया कि वह अपने पिता लखवीर सिंह को दवाई दिलाने के लिए आल्टो कार में जा रहे थे। जब वह गांव मराड़ कला फाटक के पास पहुंचे तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। उसके कान पर पिस्तौल तान लिया और उसका मोबाइल व पर्स छीनने लगे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पिता के गले में लोहे के सरीए से वार किए गए व अपने हथियारों सहित बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। उसके बयानों पर थाना बरीवाला में मामला दर्ज करके तफतीश शुरू की गई। 

इस वारदात को ट्रेस करने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न टीमें बनाकर आधुनिक ढंग तरीकों का प्रयोग करते सभी पहलूओं से तफतीश शुरू की गई। इस दौरान तफतीश खुलासा हुआ कि मृतक लखवीर सिंह के पुत्र प्यारजीत सिंह ने ही अपने पिता का चाकू मारकर कत्ल कर दिया था व खुद ही अपनी गाड़ी की तोड़फोड़ कर लूट का झूठा ड्रामा रचा व बाद में शिकायतकर्त्ता बनकर मामला दर्ज करवा दिया था। पुलिस द्वारा प्यारजीत सिंह को काबू कर लिया गया है। उसने अपनी प्राथमिक पूछताछ दौरान माना कि वह ऑनलाइन गेम दौरान 25 लाख रुपए हार गया था व उसके पिता मृतक लखवीर सिंह, प्यारजीत सिंह से पैसों का हिसाब मांगता था। इस कारण उसने अपने पिता लखवीर सिंह को चाकू मारकर कत्ल कर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!