बैग से लड़के का भ्रूण मिलने पर फैली सनसनी,  मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Feb, 2025 11:23 PM

sensation spread when a boy s foetus was found in a bag

बठिंडा-गोनियाना रोड पर स्थित एक रजबाहे के पास लावारिस बैग से लड़के का भ्रूण मिला, जिसकी सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम के सदस्य संदीप सिंह गिल और थाना नेहियांवाला की पुलिस टीम के अलावा गांव के गण्यमान्य मौके पर पहुंचे और लावारिस बैग को खोलकर...

बठिंडा (विजय) : बठिंडा-गोनियाना रोड पर स्थित एक रजबाहे के पास लावारिस बैग से लड़के का भ्रूण मिला, जिसकी सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम के सदस्य संदीप सिंह गिल और थाना नेहियांवाला की पुलिस टीम के अलावा गांव के गण्यमान्य मौके पर पहुंचे और लावारिस बैग को खोलकर जांच की तो उसमें लड़के का भ्रूण था।

पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन की, परंतु कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस टीम ने सहारा टीम की मदद से भ्रूण को जांच के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं गोनियाना मंडी के आसपास स्थित नर्सिंग होम और अस्पतालों में पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उक्त भ्रूण के बारे पता लगाया जा सके।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!