कोरोना वायरस का खौफ, चीन से आए पंजाबी ने बताई दिल दहलाने वाली हकीकत

Edited By Vaneet,Updated: 14 Mar, 2020 05:39 PM

punjabi came from china fear of corona virus told the shocking reality

कोरोना वायरस के कारण लोगों में काफी दहशत पाई जा रही है। आलम यह है कि यदि....

गुरदासपुर(गुरप्रीत चावला): कोरोना वायरस के कारण लोगों में काफी दहशत पाई जा रही है। आलम यह है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के साथ प्रभावित देश से आता है तो डाक्टरी सहायता के बाद भी उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। कोरोना वायरस की ऐसी ही हकीकत बयान कर रहा है कि चीन से गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में आया पंजाबी नौजवान।

जानकारी मुताबिक उक्त नौजवान 25 फरवरी को चीन से आया था, हालांकि उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई, परन्तु बावजूद इसके उसके साथ जो सलूक किया गया, उससे वह काफी निराश है। उसने बताया कि डाक्टर चाइना का नाम सुनकर ही डर गए और जबरदस्ती मुझे अस्पताल में भर्ती होने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उसने कहा कि मेरे चीन से आया होने के कारण पड़ोसी और रिश्तेदार भी मुझसे डर रहे हैं और कोई भी मेरे पास नहीं आ रहा। दूसरी तरफ इस सम्बन्धित जब डाक्टरों के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है।

बता दें कि कोरोना वायरस ने इस समय दुनिया को हिला कर रख दिया है। इस वायरस से बचने के लिए जानकारी और जागरूकता ही बचाव है। जरूरी है कि कोरोना वायरस के पीड़ित के संपर्क में आने से बचा जाए। हाथों को बार-बार साबुन और सेनिटाइजर के साथ साफ किया जाए। मास्क लगा कर ही भीड़ वाले स्थानों पर जाएं। गौरतलब है कि कोरोना से जो दो लोगों की मौत हुई है उसमें दिल्ली और कर्नाटक में हुई एक-एक व्यक्ति की मौत के मामले शामिल हैं। सऊदी अरब से हाल में लौटे कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार की रात राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में हो गई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!