पंजाब में मौसम को लेकर नई अपडेट, अगले 5 दिनों तक...
Edited By Kalash,Updated: 13 Feb, 2025 01:33 PM
![punjab weather new update](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_15_526793442punjabweatherupdate-ll.jpg)
पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में तापमान में 1.8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि दोपहर के समय लोगों को कड़कती धूप के बीच गर्मी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 2 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी जिससे लोगों को ठंड का अहसास होगा।
इस बार पहाड़ों पर कम बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड कम पड़ी है और आगे भी ठंड बढ़ने के कोई आसार नहीं है। इसके साथ ही फरवरी महीने में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश हुई है। पंजाब के कई जिलों में तो फरवरी में बिल्कुल बारिश नहीं हुई है। मौसम में इतना अधिक बदलाव चिंता का विषय बना हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here