Edited By Vatika,Updated: 02 Jan, 2025 04:45 PM
गांव के पुरुष और महिला को सम्मानित करने और उन्हें 11-11 हजार रुपए की राशि से पुरस्कार देने का फैसला किया है।
पंजाब डेस्क: ग्राम पंचायत बल्लो की महिला सरपंच अमरजीत कौर ने आम बैठक में विवाहों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए सादगीपूर्ण ढंग से शादी करने की अपील करते हुए ग्राम सभा के सदस्यों की सहमति से महत्वपूर्ण फैसले लिए। प्रस्ताव पास किया गया कि जो परिवार नशा रहित और बिना डीजे के सादगीपूर्ण तरीके से शादी करेगा, उसे पंचायत की ओर से 21 हजार रुपये का शगुन दिया जाएगा। इसके अलावा, लोगों को ज़हर मुक्त सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए 'गुरु नानक बगीची योजना' के तहत प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को मुफ्त में सब्जियों और फलों के बीज दिए जाएंगे। पंचायत ने भूमिहीन और ढाई एकड़ से कम जमीन वाले परिवारों का चयन कर बायोगैस प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी पास किया।
शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर सम्मानित किया जाएगा
पंचायत ने गांव में अच्छे कार्यों के लिए शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर "मैन ऑफ द विलेज" और "वुमन ऑफ द विलेज" चुने जाने का फैसला किया। इन्हें 11 हजार रुपये की राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन लोगों को मिलेगा जो ग्राम पंचायत के विकास कार्यों, झगड़े सुलझाने और महिलाओं के हितों के लिए काम करेंगे। पंचायत ने यह भी निर्णय लिया कि जो बच्चे पीसीएस और आईएएस की पढ़ाई करेंगे, उनकी फीस ग्राम पंचायत भरेगी। इसके अलावा, दुकानों पर सिगरेट और गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
98 लाख 74 हजार रुपये का बजट पास
सरपंच अमरजीत कौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में टिकाऊ विकास के 9 लक्ष्यों में से 6 को शामिल करते हुए वर्ष 2025-26 के लिए 98 लाख 74 हजार रुपये का ग्राम पंचायत विकास योजना का बजट पास किया गया।
इस योजना में शामिल कार्य:
1. खेल मैदान और आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण।
2. गलियों और नालियों की मरम्मत।
3. सरकारी स्कूलों के लिए काम।
4. पीने के पानी की व्यवस्था।
5. पशु अस्पताल की चारदीवारी ऊंची करना।
6. प्लास्टिक कचरा प्रबंधन यूनिट।
7. सामुदायिक जिम का निर्माण।
विशेष अतिथियों ने की तारीफ
ग्राम सभा की बैठक में नायब तहसीलदार रमणदीप कौर और डीएसपी विजिलेंस कुलवंत सिंह विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने ग्राम सभा के फैसलों की सराहना की।
स्कूल के बच्चों को किया गया सम्मानित
स्कूल के मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ग्राम सभा के सदस्यों की रुचि बढ़ाने के लिए लकी कूपन के जरिए ड्रा निकाला गया, जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।